Life Thoughts Images In Hindi
|
Life Thoughts Images In Hindi |
जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है तुम नही कर सकते
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी
लोग तसल्लियाँ तो देते है
पर साथ नहीं
ज़िन्दगी भी बड़ी अजीब है
पूरी ज़िन्दगी जीनी पड़ती है
एक दिन मरने के लिए
जिन्दगी में कुछ ऐसे हादसे भी होते है
जिसमे इंसान तो बच जाता है
लेकिन जिन्दा नहीं रह पाता
सरेआम यह शिकायत हैं
मुझे इस जिन्दगी से
क्यों मिलता नहीं मेरा मिजाज किसी से
Hindi Thoughts Images About Life
ज़िन्दगी हमें बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं
लेकिन इनकी कीमत हमें तब पता चलती है
जब ये चीजें कहीं खो जाती हैं
शतरंज में वजीर और ज़िन्दगी में जमीर
अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिए
तकलीफ़ तो ये जिन्दगी देती हैं
मौत को तो लोग
युहीं बदनाम किया करते हैं
असली तकलीफ तो ये ज़िन्दगी देती है
मौत तो बस यूंही नाम से बदनाम है
Best Thoughts On Life
ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है
जो कभी नहीं भरते
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर
सीख जाता है
भूखा पेट, झूठा प्रेम और खाली जेब
इंसान को उसकी जिंदगी में
सब कुछ सिखा देता है
ज़िन्दगी में कुछ खास लोग थे
जो आए ऐसे जैसे कभी जायेंगे ही नहीं
और गए ऐसे
जैसे कभी थे ही नहीं
ये ज़िन्दगी जो आप अभी जी रहे हैं
बहुत से लोगों के लिए
ये अभी भी सपना हैं
ज़िन्दगी आगे बढ़ने का नाम है
रुकने का नही
Deep Thoughts About Life
इतना भी आसान नहीं होता
अपनी जिन्दगी को जी पाना
बहुत लोगों को खटकने लगते हैं
जब हम खुद को जीने लगते है
मैंने जिन्दगी से पूछा की
सबको इतना दर्द क्यूँ देती हो ?
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया की
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ पर
एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है
इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी
हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box