Romantic Love Urdu Poetry
एक आस
एक एहसास
मेरी सोच और बस तुम
एक सवाल
एक मज़ाल
तुम्हारा ख़याल और बस तुम
एक बात
एक शाम
तुम्हारा साथ और बस तुम
एक दुआ
एक फर्याद
तुम्हारी याद और बस तुम
मेरा जुनून
मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना
कितना प्यार है उससे ये जता भी देना
दिल उसका कहीं और ना लग जाए,
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना
गलती से रूठे कभी तो उसे मना भी लेना
बहुत हसीन होता है ये प्यार का रिश्ता,
कभी ग़लती से भी इसे तोड़ ना लेना
Best Love Poetry In Urdu
अपनी प्यारी आँखों मे छुपालो मुझको
मोहब्बत तुम से हैं, चुरालो मुझको
धूप हो या सेहर तेरे साथ चलेंगे हम
यक़ीन ना हो तो आज़मा लो मुझ को
तेरे हर दुख को सह लेंगे हंस के हम
अपने वजूद की चादर बना लो मुझको
ज़िंदगी भी तेरे नाम कर दी है हमने
बस चंद लम्हे सीने से लगा लो मुझको
तेरी आँखों से प्यार करूँ
तेरी बातों से प्यार करूँ
तेरी मोहब्बत मे डूब मरूँ
तुझे प्यार में सुबह शाम करूँ
तुम रह ना पाओ हमारे बिना
इस तरह टूट कर तुझे में प्यार करूँ
नया ये दौर है लेकिन
वही किस्से पुरानें हैं
मोहब्बत के जमाने थे
मोहब्बत के जमानें हैं
मेरे गीतों में जो तुमने
सुने यादों के किस्से है
मोहब्बत के तरानें तो
अभी तुमको सुनाने हैं
Mohabbat Par Urdu Shayari
अगर तुम कहो तो मैं फूल बन जाऊं
ज़िंदगी का तुम्हारी एक उसूल बन जाऊं
सुना है की रेत पर चलने से तुम महक जाते हो
कहो तो अबके ज़मीन की धूल ही बन जाऊं
नायाब है वो लोग जिन्हे तुम अपना कहते हो
इज़ाज़त दो की मैं भी इस क़दर अनमोल बन जाऊं
सवाल कुछ भी हो ?
जवाब तुम ही हो
रास्ता कोई भी हो ?
मंज़िल तुम ही हो
दुख कितना भी हो ?
खुशी तुम ही हो
अरमान कितने भी हो ?
आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो ?
प्यार तुम ही हो
खवाब कोई भी हो ?
उस मे तुम ही हो
क्यूंकी तुम ही हो
अब तुम ही हो
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
Ishq Par Urdu Shayari
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं
सिर्फ़ मैं ही तेरा मुक्क्दर तेरी तक़दीर बन जाऊं
मैं तुझे इतना चाहूँ क तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ़ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं
तू आँखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की तदबीर बन जाऊं
हम तो न इश्क करते हैं न मोहब्बत
हम तो बस आपकी एक
मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं
आपके नाम ये खुला पैगाम लिखते हैं
आपकी याद में गुजरी वो शाम लिखते हैं
वो कलम भी आपकी दीवानी हो जाती है
जिससे हम आपका नाम लिखते हैं
अगर रुकने लगे साँसे मेरी तो
मेरे पास आ जाना
अपनी गोद मे रखकर सिर मेरा मुझे सहलाना
कुछ पल ही सही हम सारी
तन्हाई की दास्तान बयान कर देंगे
फिर मेरी कहानी सुनकर थोड़ा गुमसुम हो जाना
रोना मत वरना हमे भी रोना आ जाएगा
बस एक बार मुस्कुरा कर प्यार से हमे सुला जाना
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji