Self Motivation Images Hindi
मेरी आज्ञा के बिना कोई भी
मुझे दुःखी नही कर सकता
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है
पतझड़ भी बसंत में बदल ही जाता है
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है
उड़ान तो भरना है चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
Self Motivation Quotes
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है
खबर ये आसमाँ के अखबार की है
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है
मंदिर में ढूंढा, मस्जिद में ढूंढा पर
तू मिला वही जब खुद में ढूंढा
हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपनों से हो
और जितना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई अपने आप से हो
न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे
Quotes To Self Motivation
जो भी मिला इसलिए मिला कि
हॅंस के बहुत कुछ खोया हमने
ये जो सूरज देख रहे हो
जुगनू जुगनू बोया हमने
वो कोई और चिराग होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं
हमने तो जलने का हुनर भी तूफानों से सीखा है
गफलत में सोने वालों की मैं नींद उड़ाने आया हूँ
दुनिया को जगाकर छोड़ूँगा, दुनिया को जगाने आया हूँ
मैं सोजे-वफ़ा का दुनिया को, पैगाम सुनाने आया हूँ
जो आग लगे तो बुझ न सके, वो आग लगाने आया हूँ
खुदी को पसंद आ जाऊं
इसमें कुछ वक़्त बाकी है
एक लंबी रात बाकी है
घने अंधेरों से गुजरना बाकी है
अभी एक लंबा सफर बाकी है
Self Motivation Status
सफ़ल होने की तमन्ना मुझ में भी है
मगर गलत रास्तों से होकर जाऊं
इतनी भी जल्दी नहीं है
चुप थे तो चल रही थी ज़िन्दगी लाज़वाब
खामोशिया बोलने लगी तो हो गया है बवाल
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर
ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अकसर होता है
मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji