Aankh Shayari
कोई आँखों से बातें करता हैं
कोई आँखों से मुलाकाते करता हैं
बड़ा मुश्किल होता हैं जवाब देना
जब कोई चुप रह के सवाल करता हैं
आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई
आपकी आँखें झुकी तो अदा बन गई
झुक कर उठी तो हया बन गई
उठ कर झुकी तो सदा बन गई
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखें
याद में तेरी बरसती हैं आँखे
मेरे लिए ना सही, इनके लिए ही आ जाया करो
तुमसे बेपनाह मोहब्बत करती हैं ये आँखें
पाने से खोने का मज़ा और है
बंद आँखों से देखने का मज़ा और है
आंसू बने लफ्ज़ और लफ्ज़ बने गजल
यादों के साथ जीने का मज़ा कुछ और है
Aankh Status Shayari Hindi
हुक्म तेरा है तामील किये देते हैं
आँख अभी झील किये देते हैं
तू वस्ल की बात पे बिगड़ता क्यों है
रास्ता ही तो है तबदील किये देते हैं
रातों की गहराई आँखों से उतर आई
कुछ खवाब थे और कुछ मेरी तनहाई
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के -हल्के
कुछ तो मजबूरी थी कुछ मेरी बेवफ़ाई
उसने आँखों से आँखें जब मिला दी
ज़िंदगी झूम कर मुस्कुरा दी
ज़ुबान से तो हम कुछ न कह सके
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी
होंठों पे उल्फत का नाम होता है
आँखों में छलकता जाम होता है
तलवारों की ज़रूरत वहां कैसे
जहाँ नज़रों से कत्ल-ए-आम होता है
आँख पर शायरी
सागर से गहरी हैं आपकी आँखें
दिल की खुशी है आपकी आँखें
प्यार का जाम हैं आपकी आँखें
छुपाए कई राज़ हैं आपकी आँखें
ले लेंगी मेरी जान आपकी आँखें
आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई
जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई
हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं
गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई
सौंदर्य को आंखों से देखा जाता है
व्यक्तित्व को हृदय से देखा जाता है
कभी तो कोई देखे हमारी तरफ भी
किसी की आँखो में हमको भी इंतजार दिखे
हम भटके हुए एक राही थे दुनिया की अंधेरी राहों में
जीने की तमन्ना जाग उठी देखा
जो तुम्हारी आँखों मैं जीने का सहारा देके हमें
अब दूर हमी से जाते हो
इज़हारे वफा करते-करते क्या बात है
क्यों रूक जाते हो
होठों को छूआ उसने एहसास अब तक है
आँखों में नमी और साँसों में आग अब तक है
वक़्त गुज़र गया पर याद उसकी अब तक है
क्या पानीपूरी थी यार स्वाद अब तक है
आँख शायरी
मैं जिसे ओढ़ता-बिछाता हूँ
वो ग़ज़ल आपको सुनाता हूँ
एक जंगल है तेरी आँखों में
मैं जहाँ राह भूल जाता हूँ
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई
मोहब्बत के सपने दिखाते बहुत हैं
वो रातों में हमको जगाते बहुत हैं
मैं आँखों में काजल लगाऊं तो कैसे
इन आँखों को लोग रुलाते बहुत हैं
आँखों में ही देखा दिल में उतरकर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
और पत्थर ही समझते रहे मेरे चाहने वाले
मै मोम था उसने कभी छूकर नहीं देखा
दूरियों की परवा ना कीजिये
जब दिल चाहे बुला लीजिये
हम ज्यादा दूर नहीं आपसे
बस आँखों को पलकों से मिला लीजिये
Aankh Shayari 2 Lines
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते
इश्क़ के चाँद को अपनी पनाह में रहने दो
आज लबों को ना खोलो बस आँखों को कहने दो
क्या हुआ जो हम किसी के दिल में नहीं धड़कते
आँखों में तो कईयों की खटकते है
ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करते हो
करते तो ज़ूल्म हो साहिब मगर कमाल करते हो
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तो हमें याद बहुत आएगा
हम वो है जो आंखो में आंखे डाल के सच जान लेते हैं
तुझसे मुहब्बत है बस इसलिये तेरे झूठ भी सच मान लेते है
Aankh Par Shayari
तेरी आँखों में जो संवर जाये वो ख्वाब हूँ मैं
तेरे नाम पे जो लुट जाये वो प्यार हूँ मैं
जो उनकी आँखों से बयां होते हैं
वो लफ्ज़ शायरी में कहाँ होते हैं
अपनी तस्वीर को आँखों से लगाता क्या है
एक नज़र मेरी तरफ देख तेरा जाता क्या है
कहने की ज़रुरत क्या बातों की हकीकत क्या
उतरे न जब तक आँखों में ऐसी भी मोहब्बत क्या
बात आंखो की सुनों दिल में उतर जाती है
जुंबा का क्या है ये तो अक्सर मुकर जाती है
क़ैद ख़ानें हैं बिन सलाख़ों के
कुछ यूँ चर्चें हैं तुम्हारी आँखों के
तुम्हारे चाँद से चेहरे की अगर दीद हो जाए
कसम अपनी आँखों की हमारी ईद हो जाए
तेरी आंखों से तेरे दिल का हाल पता चल जाता है
अल्फाजों को क्या पढें हमें तेरी खामोशी पढना आता है
Aankh Shayari In Hindi
खुबसूरत है ऑंखें तेरी रात को जागना छोड़ दे
खुद-ब-खुद नींद आ जायगी तो मुझे सोचना छोड़ दे
भूरी सी आँख की सफेद सी पुतली है
फूल से चाँद पर बादलों की तितली है
मैकदे बंद करें लाख जमाने वाले
शहर मैं कम नहीं आँखों से पिलाने वाले
Teri Aankh Shayari
झील अच्छा कँवल अच्छा के जाम अच्छा है
तेरी आँखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है
जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में
Eyes Quotes In Hindi
मेरे बस में अगर होता हटा कर चाँद तारों को
मैं नीले आसमां पे बस तेरी आँखें बना देता
न जाने क्या है किसी की उदास आँखों में
वो मुंह छुपा के भी जाए तो बेवफ़ा न लगे
पानी में तैरना सीख लीजिये मेरे दोस्तो
आँखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है
यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में
कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने
एक-सी शोखी खुदा ने दी है हुस्नो-इश्क को
फर्क बस इतना है कि वो आंखों में है ये दिल में हैं
तेरी आँखों की कशिश खींचती है इस कदर
ये दिल सिर्फ बहलता नहीं बहक जाता है
हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे
Aankh Ke Upar Shayari
हज़ार बार मरना चाहा निगाहों में डूब कर हमने फ़राज़
वो निगाहें झुका लेते हैं हमें मरने नहीं देते
आँखों में तेरा सपना दिल में तेरी ख्वाहिश
बस हमेशा यूँ ही साथ रहना इतनी सी है गुजारिश
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से
मैंने आने न दिया उसको कभी तेरी याद से पहले
तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो?
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था
किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा
मुकम्मल इश्क़ की तलबगार नहीं है
आंखे थोड़ा थोड़ा ही सही रोज तेरे दीदार की चाहत है
मेरी आँखों में झाँक के तो देख पगली
कैसे कैसे प्लान बना के बैठा हूँ तुझे पाने के लिए
मैं आपकी खूबसूरती को अपनी आंखों में झांकना चाहता हूं
अगर है गहराई तो चल डुबा दे मुझ को
समंदर नाकाम रहा अब तेरी आँखो की बारी है
Beautiful Quotes On Eyes
नींदे हड़ताल में है जनाब आँखों की मांगें है
जब तक उसे देख ना ले तब तक सोयेंगे नही
मुझे मालूम है तुमने बहुत बरसातें देखी है
मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है
आंखें मुंह से ज्यादा बोलती हैं इसे पढ़ने की कोशिश करें
इजहार ऐ इश्क महफिल में आँखों से बयाँ हो रहा था
कैसें बचातें दिल को जब कातिल से ही इश्क हो रहा था
वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो
हजारों के बीच मैंने मुस्करा के कहा
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच
खूबसूरत आंखें आत्माओं के अंधेरे को रोक देती हैं
तुम्हारी याद में आँखों का रतजगा है
कोई ख़्वाब नया आए तो कैसे आए
Hindi Sad Love Quotes On Eyes
बहुत अंदर तक तबाही मचाता है
वो आँसू जो आँखों से बह नहीं पता है
तेरी आँखों के जादू से तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़
ये उसे भी जीना सिखा देती हैं
जिसे मरने का शौक़ हो
अब तो उसे से मिलना और भी ज़रूरी हो गया है
सुना है उसकी आँखों मैं मेरा अक्स नज़र आता है
वो शख्स जिसकी आँखों में इंकार के सिवा कुछ भी नही
ना जाने क्यों उसकी आँखों पे जिंदगी लुटाने को जी चाहता है
धार मांगा है उसने हमारी आँखों का
काजल अपनी शायरी के लिए
शर्त हमने भी रख दी
शायरी मेरी आँखों पर ही हो
मैं उम्र भर जिनका न कोई दे सका जवाब
वह इक नजर में इतने सवालात कर गये
ढूँढ़ते क्या हो खुद को मेरी आँखों में
दिल में उतर कर देखो बसेरा है तुम्हारा
हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको
मुहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली
आपकी आंखें वे शब्द बोलती हैं
जो आपके होंठ कभी नहीं कहते
वक़्त के हाथ में डोर है अक्ल इन्सा की कमज़ोर है
जो है क़िस्मत में होगा वही जानेमन सोचना छोड़ दे
तेरी आँखों की कशिश भी खींचती है इस कदर
ये दिल सिर्फ बहलता नहीं बहक जाने की जिद करता है
Sad Status On Eyes
रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने
अपनी आँखों को तेरे ख्वाब का लालच देकर
क्या कशिश थी उसकी आंखों में मत पूछो
मुझसे मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे वह शख्स चाहिए
उसकी आँखें सवाल करती हैं
मेरी हिम्मत जवाब देती है
वो नकाब लगा कर खुद को
इश्क से महफूज समझते रहे
नादां इतना भी नहीं समझते कि
इश्क चेहरे से नहीं आँखों से शुरू होता है
तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं
जरा अपनी आँखों पे पलके गिरा दो
कैसे बयाँ करें हम यह हाल-ए-दिल आपको
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
अपनी आँखों मैं छुपा रखे हैं जुगनू मैंने
अपनी पलकों मैं सजा रखे हैं
आँसू मैंने मेरी आँखों को भी बरसात का मौक़ा दे दे
सिर्फ एक बार मुलाक़ात का मौक़ा दे दे
आँख शायरी हिंदी
तुमने कहा था आँख भर के देख लिया करो मुझे
अब आँख भर आती है पर तुम नज़र नहीं आते
जब भी हाथ उठे हैं दुआ के लिए मेरे लबों पे तेरा ही नाम आया
कब से आँख में छुपा के रखा था
तेरे दुःख में आज वही आंसू काम आया
ऐ समन्दर मैं तुझसे वाकिफ नहीं हूँ मगर इतना बताता हूँ
वो आँखें तुझसे ज़्यादा गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूँ
तेरी आँखों से छलकी हुई जो भी एक बार पी ले
अगर फिर वो मयख्वार ए साकिया जाम ही मांगना छोड़ दे
शायरी उन्ही के लबों पर सजती है
जिनकी आँखों में इश्क़ होता है
Aankh Ki Shayari
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं
हम घबराकर ऑंखें झुका लेते हैं
कौन मिलाए उनकी आँखों से ऑंखें
सुना है वो आँखों से अपना बना लेते है
मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो
मुझे पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना
सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैं
इजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लों
क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे
तुझको देखा और तेरा हो गया
कभी मेरी आँखों से आँखे मत मिलाना
फिर मत कहना की ना चाहते हुए भी प्यार हो गया
सौ सौ उम्मीदें बंधती है इक-इक निगाह पर
मुझको न ऐसे प्यार से देखा करे कोई
Shayari On Aankh
तेरी आँखों से कलियाँ खिलें तेरे आँचल से बादल उड़े
देख ले जो तेरी चाल को मोर भी नाचना छोड़ दे
ज़रा संभालके मोहतरमा
माना कि आपने पलके झुका ली तो
मोहब्बत होगी लेकिन
कही हमने आँखे मिला ली तो क़य़ामत होगी
चख के देख ली दुनिया भर की शराब की बोतलें
जो नशा तेरी आँखों में था वो किसी में नहीं
हर बार तेरी मुस्कुराती आँखों को देखता हूँ
चला आता हूँ तेरे पास ख़यालों में उड़ते हुए
अबकी बार तुम मिले तो पलके बंद ही रखेंगे
ये बातूनी आंखें मुंह को कुछ बोलने नहीं देती
लो मैं आंखों पर हाथ रखती हूं
तुम अचानक कहीं से आ जाओ
सिर्फ हाथों को न देखो कभी आँखें भी पढ़ो
कुछ सवाली बड़े खुद्दार हुआ करते है
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे
जिसकी आखो को देख दुनिया फना हैं
पानी में तैरना सीख ले मेरे दोस्त
आँखों में डूबने वालों का अंजाम बुरा होता है
Aankh Love Shayari
जब बिखरेगा तेरी गालों पे तेरी आँखों का पानी
तब तुझे एहसास होगा की मोहब्बत किसे कहते है
वो आंखो मैं काजल वो बालों मैं गजरा
हथेली पे उसके हीना महकी-महकी
ये कौन आ गयी दिलरुबा महकी-महकी
फ़िजा महकी -महकी हवा महकी-महकी
ज़ीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे
लोग कहते है अगर तुम दिल से आँख बंद करोगे
तो जो तुमसे प्यार करता है उसका चेहरा दीखता है
मैंने भी JUST TRY किया और तुम याद आ गये
ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची ख़बर
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो
न जाने क्या कशिश है उसकी मदहोश आँखों में
नज़र अंदाज़ जितना भी करों नज़र उसी पर जाती है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji