Bahane Banana Shayari
दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाताअब दर्द-ए-जुदाई सहा नहीं जाताहो सके तो लौट आओ किसी बहाने सेअब मुझसे तुम्हारे बिना रहा नहीं जाता
सीख गए हम भी अपने दर्द को छुपानासीख गए हम भी बहाना बनानाना सीख पाए तो बस इतनाअपने दिल को खुश कर औरों के दिल को दुखाना
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने सेकुछ न मिला उनके लिए आँसू बहाने सेवो जानते थे वजह मेरे दर्द कीफिर भी बाज न आये मुझे आजमाने से
दर्द होता नही दुनिया को बताने के लिएहर कोई रोता नही आँसू बहाने के लिएरूठने का मजा तो तब हैजब कोई अपना हो मनाने के लिए
बहाने शायरी
इस कदर हम यार को मनाने निकलेउसकी चाहत के हम दिवाने निकलेजब भी उसे दिल का हाल बताना चाहाउसके होठों से वक्त न होने के बहाने निकले
पहले जिन्दगी छीन ली मुझसेअब मेरी मौत का भी वो फ़ायदा उठाती हैमेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहानेवो किसी और से मिलने आती है
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दोमैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दोमुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमानामैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम तो होने दो
See More :- Hindi Shayari
कौन कहता है दिल पागल हैपागलपन तो सिर्फ एक बहाना हैएक बार हंस कर मुस्कुरा कर तो देखोये पागल तुम्हारा दीवाना हैं
बहुत नाराज है कोई सख्श तेरे जाने सेहो सके तो तू लौट आ किसी बहाने सेतू लाख खफा सही मगर एक बार तो देखकोई टूट गया है तेरे दूर जाने से
दिल लगाना है तो लगा लोबहाने बनाना है तो बना लोजिन्दगी है बड़ी छोटीआँखों में कुछ बड़े सपने सजा लो
सिर झुकाने की आदत नहीं हैआँसू बहाने की आदत नहीं हैहम खो गये तो पछताओगे बहुतक्योंकि लौट के आना हामरी आदत नही है
बहाने से आपकी बात करते हैहर पल आपको महसूस करते हैइतनी बार तो आप साँस भी नहीं लेते होंगेजितनी बात हम आपको याद करते है
Bahana Shayari 2 Line
अब क्या याद करने पर भी जुर्माना करोगेवो भी चुका देंगे तो क्या बहाना करोगे
चुपके-चुपके रात दिन आँसू बहाना याद हैहमको अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
हर-वक्त ज़िंदा मुझमें तू है किसी बहानें ये समझानें को आकुछ और करीब आनें को आ मेरे सीनें में अब समानें को आ
ढूँढे हजारों तरीके मैंने तुमसे नजरे मिलाने केअब ढूँढ लो बहाने तुम भी मेरे करीब आने के
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने सेहो सके तो बात कर ले किसी बहाने से
मुझसे मिलने को करता था बहाने कितनेअब मेरे बिना गुजारेगा वो जमाने कितने
Bahana Sad Shayari
लौटी है दिल में धड़कन ख़्वाबों में उनके आने सेजिन्दगी कुछ दूर तलक चलेगी इसी बहाने से
बहाने क्यों ढूँढता है वो मुझसे दूर जाने कासाफ़ कहता नही कि अब मन नही है बात करने का
हाँ ये सच है कि मैं बहुत मुस्कुराता हूँपर इसी बहाने अपने दर्द को छुपाता हूँ
इश्क़ में जब दिल भर जाते हैतब बिछड़ने के बहाने अपने आप मिल जाते है
जुस्तुजू जिस की थी उस को तो न पाया हमनेइस बहाने से मगर देख ली दुनिया हमने
तू दिल मेरा लेकर जाती है तो जामगर कोई ख़ूबसूरत सा बहाना जीने के लिए दे जा
मुझको ढूंढ लेती है रोज किसी बहानें सेदर्द भी वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकानें से
चाँदनी रात में बैठकर यूँ न मेहँदी रचाया करोसुखाने के बहाने से चाँद को मत जलाया करो
मिलते रहना सबसे किसी न किसी बहाने सेरिश्तें मजबूत बनते है दो पल साथ बिताने से
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैंबहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं
कभी तफसीली गुफ्तगू करने का बहाना कर लोमुझको बुला लो या मेरे पास आना जाना कर लो
मैं जी रहा हूँ कोई बहाना किए बगैरतेरे ही बगैर तेरी तमन्ना किए बगैर
ये लोग सीरत के नहीं सूरत दे दीवाने हैये बस तेरे जिस्म के लिए प्यार के बहाने है
या कोई दर्द या ख़ुशियों का ख़ज़ाना ढूँढोदिल के बहलाने को कोई तो बहाना ढूँढो
बाँटता है जो हँसी सारे जमाने के लिएवो ढूँढ़ता है एकांत आँसू बहाने के लिए
हर शाम कोई बहाना ढूँढती हूँजिंदगी तेरा ठिकाना ढूँढती हूँ
जाना था हमसे दूर बहाने बना लिएअब तुमने कितनी दूर ठिकाने बना लिए
तुम्हारी याद के जब जख्म भरने लगते हैतो किसी बहाने से तुम्हें याद करने लगते है
ढूँढ लेता है दर्द हमको किसी न किसी बहाने सेवाकिफ़ हो गया है मेरे हर ठिकाने से
ख़ुश रहने के लिए खज़ाना ढूँढने लगेअब मुस्कुराने के लिए भी बहाना ढूँढने लगे
दोस्त पैसा माँगे तो बहाना बनाना पड़ता हैवापस नहीं मिलेगा इसलिए ऐसा करना पड़ता है
नाकाम हसरत-ओ-फ़साना तमाम लिखे जा रहा हूँचलो इसी बहानें दोस्तों का दिल तो बहला रहा हूँ
चल आज तू मुझे अपना रहनुमा बना देइसी बहाने मेरी जिन्दगी भी खुशनुमा बना दे
उस सख्स से रिश्ता कोई पुराना लगता हैमिलना यकायक यूँ तो इक बहाना लगता है
हर शाम कोई बहाना ढूँढती हैसनम जिन्दगी तेरा ठिकाना ढूँढती है
करुं ना याद मग़र क़िस तरह भुलाऊँ उसेग़ज़ल बहाना करुं औऱ गुनगुनाऊँ उसे
उसने आब-ओ-हवा का बहाना बना दियाबीमार-ए-यार का दिल कुछ और दुःखा दिया
ख्याल, ख्वाब, ख्वाहिशे है तुझसे सबहर वक्त तुझे याद करने का बहाना सब
मेरे महबूब यूँ इश्क़ में बहाने बनाने छोड़ देजाना है तो जा पर किश्तों में आना छोड़ दे
मेरी जिन्दगी में ख़ुशियाँ तेरे बहाने से हैआधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है
बहाने वो जब भी बनाता हैदिल हमारा हर बार टूट जाता है
ये जिन्दगी भी आजकल बाते बहुत बनाती हैतुझसे मुझसे रूठने के बहाने बहुत बनाती है
Excuse Quotes In Hindi
लाख बहाने होते हैं ख़ुश रहने केपर तुम बिन खुश रहने का एक बहाना नही मिलता है
मुस्कुराने के बहाने जल्दी खोजोवरना जिन्दगी रूलाने के मौके तलाश लेगी
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहानें से हैआधी तुझे सताने में आधी तुझे मनाने में
रास्ते के जिस दिये को समझते थे हम हक़ीरवो दिया घर तक पहुँचने का बहाना बन गया
हर रात वही बहाना है मेरे दिल कामैं सोता हूँ तो तेरा ख़्वाब आ जाता है
तेरी मानूस निगाहों का ये मोहतात पयामदिल के ख़ूं का एक और बहाना ही न हो साहिर
एक ख्याल ही तो हूँ मैं याद रह जाऊं तो याद रखनावरना सौ बहाने मिलेंगे भूल जाना मुझे
ये प्यार, मोहब्बत, इश्क की बातें, हैं ये सारी बेक़ार की बातेंकिस्से हैं, अफ़सानें है, ज़ह्मत औ तबाही के बहानें हैं
हँसी तो बस बहाना है तुम्हे गुमराह करने कावरना तुम मेरी आँखों के सब आज़ार पढ़ लोगे
ज़रा सी ग़लती पे रूठ बैठेक्या उससे बस बहाना चाहिए था
दर्द-ए-दिल दिखाऊं या दिखा दू उसे उसकी नफरतों के घावऐ दिल किसी बहाने से तो उनसे बात करनी पड़ेगी
हम को पहले भी न मिलने की शिकायत कब थीअब जो है तर्क-ए-मरासिम का बहाना हम से
मैं और कोई बहाना तलाश कर लूँगातू अपने सिर इल्जाम न ले दिल दुखाने का
उसे मेरा साथ छोड़ने का बहाना चाहिये थावरना साथ निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक भी साथ चलते
वो शख्स एक छोटी सी बात पे यूँ रूठ के चल दियाजैसे उसे सदियों से किसी बहाने की तलाश थी
हम बने ही थे तबाह होने के लिएतेरा मिलना तो एक बहाना था
सिर्फ़ एक बहाने की तलाश होती हैनिभाने वाले को भी और जाने वाले को भी
ये बहाना तेरे दीदार की ख़्वाहिश का हैहम जो आते हैं इधर रोज़ टहलने के लिए
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने कातुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा
दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढ़ेपत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यूँ है
हजारों बहाने मिलेंगे हमे आपको याद करने केपर अफ़सोस आपको भूल जाने की कोई वजह ही ना मिली हमें
मेरी ज़िंदगी तो गुज़री तेरे हिज़्र के सहारेमेरी मौत को भी प्यारे कोई चाहिए बहाना
काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों की तरहना वक़्त देखो, ना बहाना, बस चले आओ
हम बने थे तबाह होने कोआपका इश्क़ तो बहाना था
मैं और कोई बहाना तलाश कर लूँगा तूअपने सर न ले इल्ज़ाम दिल दुखाने का
कभी चिरागों कें बहानें मिल जाया करती थी हसरतों को मंजिलें,आज रौंशनी हैं गजब मगर साया ही नजर नही आता कोई
फिर ना होगा कभी ऐतबार मुझे वादों पेयहाँ लोग लफ़्ज बदल लेते हैं हालात के बहाने
कोई अच्छा सा बहाना बनाना तुम मुझ से खफ़ा होने काक्यूँकि तुझे चाहने के सिवामैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है
जीना है तुझे पीने के लिए, ए दोस्त किसी उनवान से पीजीने का बहाना एक सही, पीने के बहाने और भी हैं
अहल-ए-हिम्मत ने हर दौर मैं कोह काटे हैं तकदीर केहर तरफ रास्ते बंद हैं, ये बहाना बदल दीजिये
जैसे तुझे आते है न आने के बहानेकभी आकर वैसा ही न जाने का बहाना कर
भूल तो जाऊँ उसे मगरफिर ज़िन्दगी का कोई बहाना ना रहेगा
बहाना कोई तो ए जिन्दगी देकि जीने के लिए मजबूर हो जाऊं
मैं हर रोज नींद को बहाने से बुलाता हूँतुम एक रोज तो बहाने से आओ ख्व़ाब में
तेरी मोहब्बत भरी इक नजर के लिएहमने हर बार संवरने के कई बहाने ढूँढे
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji