Chand Shayari
ये दिल न जाने क्या कर बैठामुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठाइस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरताऔर ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा
तू चाँद और मैं सितारा होताआसमान में एक आशियाना हमारा होतालोग तुम्हे दूर से देखतेनज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता
Chand Shayari For Gf
चाँद तारो की कसम खाता हूँमैं बहारों की कसम खाता हूँकोई आप जैसा नज़र नहीं आयामैं नजारों की कसम खाता हूँ
Chand Shayari 2 Line
ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिएमुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए
कुछ तुम कोरे कोरे से कुछ हम सादे सादे सेएक आसमां पर जैसे दो चाँद आधे आधे से
वो थका हुआ मेरी बाहों में ज़रा सो गया था तो क्या हुआअभी मैंने देखा है चाँद भी किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ
इन आँखों को जब तेरे चाँद जैसे चेहरे का दीदार हो जाता हैसच कहू वो दिन कोई सा भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
Chand Par Shayari
बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भरपलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर
रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा थाचाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था
See More :- Hindi Shayari
हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थीतुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी
चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपकाजब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका
चाँद के साथ कई दर्द पुराने निकलेकितने ग़म थे जो तेरे ग़म के बहाने निकले
Chand Pe Shayari
तुम सुबह का चाँद बन जाओ मैं सांझ का सूरज हो जाऊँमिलें हम-तुम यूँ भी कभी तुम मैं हो जाओ मैं तुम हो जाऊँ
रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँदबारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद
दिन में चैन नहीं, ना होश है रात मेंखो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में
चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता हैउसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है
Chand Shayari In Hindi
ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी हैउस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है
उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगाआसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा
बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँदकोई साजिश छुपा रहा है चाँद
चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकरखुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर
Moon Quotes In Hindi
रात भर तेरी तारीफ़ करता रहा चाँद सेचाँद इतना जला कि सूरज हो गया
एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे मुद्दत बीती जाती हैएक वो दिन थे जब चाँद खुद हमारी छत पे आया करता था
ना जाने किस रैन बसेरो की तलाश है इस चाँद कोरात भर बिना कम्बल भटकता रहता है इन सर्द रातो में
दमक तो सकते है हम भी गैरों की चमक चुराकेमगर उधार की रोशनी का चाँद बनना हमें मंजूर नहीं
Chand Ki Shayari
चाँद से प्यारी चादनीचादनी से प्यारी रातरात से प्यारी ज़िन्दगीज़िन्दगी से प्यारे आप
खूबसूरत गज़ल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरानिगाहे शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते है
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहींचमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए
चाँद शायरी 2 लाइन
वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगातो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ आज शाम से मैं
ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता होमैं तो रात गुजारती हुँ चाँद को देखने में
तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें होंज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है
आप कुछ यूँ मेरे आइना-ए-दिल में आएजिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में
Chand Ke Upar Shayari
कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी हैदिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है
मोहब्बत थी तो चाँद अच्छा थाउतर गई तो दाग भी दिखने लगे
Chand Status
रुसवाई का डर है या अंधेरों से मुहब्बत खुदा जानेअब मैं चाँद को अपने आँगन में उतरने नहीं देता
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँऔर लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है
सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में कीअब तो चाँद निकलेगा आधी रात में
कितना भी कर ले चाँद से इश्क़रात के मुक़द्दर मे अँधियारे ही लिखे हैं
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box