Chand Shayari


Jameen Sitara Mohabbat Chand Shayari

ये दिल न जाने क्या कर बैठा
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा


Sitara Aasman Aashiyana Chand Moon Quotes In Hindi

तू चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता


Chand Shayari For Gf


Tara Kasam Nazar Chand Shayari For Gf

चाँद तारो की कसम खाता हूँ
मैं बहारों की कसम खाता हूँ
कोई आप जैसा नज़र नहीं आया
मैं नजारों की कसम खाता हूँ


Chand Shayari 2 Line


Falak Chand Shayari 2 Line

ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए


कुछ तुम कोरे कोरे से कुछ हम सादे सादे से
एक आसमां पर जैसे दो चाँद आधे आधे से


New Chand Status


वो थका हुआ मेरी बाहों में ज़रा सो गया था तो क्या हुआ
अभी मैंने देखा है चाँद भी किसी शाख़-ए-गुल पे झुका हुआ


Deedar Chand Shayari In Hindi

इन आँखों को जब तेरे चाँद जैसे चेहरे का दीदार हो जाता है
सच कहू वो दिन कोई सा भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है


Chand Par Shayari


Raat Chand Par Sad Shayari

बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर
पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर


Tutata Tara Raat Chand Ke Upar Love Shayari

रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था
चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था


See More :- Hindi Shayari

Haath Raat Chand Shayari Images

हमारे हाथों में इक शक्ल चाँद जैसी थी
तुम्हे ये कैसे बतायें वो रात कैसी थी


Tara Chehra Chand Pe Love Shayari

चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका
जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका


चाँद के साथ कई दर्द पुराने निकले
कितने ग़म थे जो तेरे ग़म के बहाने निकले

Chand Pe Shayari


तुम सुबह का चाँद बन जाओ मैं सांझ का सूरज हो जाऊँ
मिलें हम-तुम यूँ भी कभी तुम मैं हो जाओ मैं तुम हो जाऊँ

रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँद
बारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद

Chain Raat Baadal Aagosh Chand Pe Shayari

दिन में चैन नहीं, ना होश है रात में
खो गया है चाँद भी देखो बादल के आगोश में


चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है
उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है

Chand Shayari In Hindi


ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है
उस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है

उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा
आसमाँ पे चाँद पूरा था मगर आधा लगा

Sajhish Chand Shayari In Hindi

बेसबब मुस्कुरा रहा है चाँद
कोई साजिश छुपा रहा है चाँद


चाँद मत मांग मेरे चाँद जमीं पर रहकर
खुद को पहचान मेरी जान खुदी में रहकर


Moon Quotes In Hindi


Chand Love Shayari

रात भर तेरी तारीफ़ करता रहा चाँद से
चाँद इतना जला कि सूरज हो गया


एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे मुद्दत बीती जाती है
एक वो दिन थे जब चाँद खुद हमारी छत पे आया करता था

ना जाने किस रैन बसेरो की तलाश है इस चाँद को
रात भर बिना कम्बल भटकता रहता है इन सर्द रातो में

दमक तो सकते है हम भी गैरों की चमक चुराके
मगर उधार की रोशनी का चाँद बनना हमें मंजूर नहीं

Chand Ki Shayari


चाँद से प्यारी चादनी
चादनी से प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
ज़िन्दगी से प्यारे आप

खूबसूरत गज़ल जैसा है तेरा चाँद सा चेहरा
निगाहे शेर पढ़ती हैं तो लब इरशाद करते है

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए

चाँद शायरी 2 लाइन


वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा
तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ आज शाम से मैं

ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो
मैं तो रात गुजारती हुँ चाँद को देखने में

तुम आ गये हो तो फिर चाँदनी सी बातें हों
ज़मीं पे चाँद कहाँ रोज़ रोज़ उतरता है

आप कुछ यूँ मेरे आइना-ए-दिल में आए
जिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में

Chand Ke Upar Shayari


कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़ वही काफ़ी है

Mohabbat Daag Chand Love Shayari

मोहब्बत थी तो चाँद अच्छा था
उतर गई तो दाग भी दिखने लगे


Chand Status


रुसवाई का डर है या अंधेरों से मुहब्बत खुदा जाने
अब मैं चाँद को अपने आँगन में उतरने नहीं देता

तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है

सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की
अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में

कितना भी कर ले चाँद से इश्क़
रात के मुक़द्दर मे अँधियारे ही लिखे हैं