चुप शायरी


Taras Chup Shayari

उन्होंने कहा, बहुत बोलते हो, अब क्या बरस जाओगे
हमने कहा चुप हो गए तो तुम तरस जाओगे


गालियाँ देने से कोई ताक़तवर नहीं बन जाता
और चुप रहने से कोई डरपोक नहीं बन जाता


एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं
एक तुम्हारी यादें है जो चुप रहती नहीं

Chup Rehna Shayari


तुम जब से चुप रहने लगी हो
बहुत कुछ कहने लगी हो

चुप रहने को जब हमसे कहा गया
झूठ पर नकाब फिर से ढका गया

चुप रहना आसान नहीं है
जो चुप है वो परेशान नहीं है

एक हुनर है चुप रहने का
इक ऐब है कह देने का

Chup Rehne Par Shayari


Mausam Rangin Sangeen Jurm Chup Rehne Par Shayari

कुछ आपका अंदाज है कुछ मौसम रंगीन है
तारीफ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनो संगीन है


इतना मत बोलों की लोग चुप होने का इंतजार करे
इतना बोलकर चुप हो जाओ कि
लोग दोबारा बोलने का इंतजार करे

चुप हो जाता हूँ मैं श्रीमती जी से डर के
बहाती जब वो आँसू बाल्टी भर भर के

चुप रहूँगी कोई शिकवा न करूँगी
अब तू सितम करना मैं मोहब्बत करूँगी

Shayari On Chup Rehna


Aadat Attitude Shayari On Chup Rehna

बारी आई जब कुछ कहने की
आदत हो चुकी थी चुप रहने की


See More :- Hindi Shayari

पांचाली के चीरहरण पर जो चुप पायें जायेंगे
इतिहासों के कालखंड में सब कायर कहलायेंगे

Chup Rehne Wali Shayari


मैं शब्द बनूं तुम गीत हो जाना
अगर चुप रहें तो संगीत हो जाना

एक आप हो जो कुछ कहती नहीं
और एक आपकी यादें है जो चुप रहती नहीं

जो चुप रहकर अपना काम करते है
वहीं लोग जीवन में बड़ा नाम करते है

सच कहूँ तो सवाल करते हैं लोग
चुप रहूँ तो इस्तेमाल करते हैं लोग

खामोश शहर की चीखती रातें
सब चुप है पर कहने को है हजार बातें

Chupchap Shayari


चुपचाप चले थे जिन्दगी के सफ़र में
तुम पर नजर पड़ी और गुमराह हो गये

जिंदगी अजनबी मोड़ पर ले आई है
तुम चुप हो मुझ से और मैँ चुप हूँ सबसे

जिस को देखो वही है चुप चुप सा
जैसे हर शख़्स इम्तिहान में हैं

Chup Reh Kar Shayari


जो चुप रहकर बर्दाश्त करते है
वही दुनिया को अच्छे लगते है

चुप हैं किसी सब्र से तो पत्थर न समझ हमें
दिल पे असर हुआ है तेरी हर एक बात का

चुप रहुंगी कोई शिकवा न करूंगी अब
तु सितम करना मे महोब्बत करूंगी

कोई बेसबब, कोई बेताब, कोई चुप, कोई हैरान है
ऐ जिंदगी तेरी महफ़िल के तमाशे ख़त्म नहीं होते

Chup Shayari In Hindi


ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है
और हकीकत ने चुप रह कर जीना सिखा दिया

दिल की हर बात जुबान से कहना ज़रुरी नहीं
किसी की याद में चुप रहना भी मोहब्बत है

शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर चुप इसलिये हु कि
जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता

Chup Sad Shayari


अनकहे शब्दों के बोझ से थक जाता हूँ कभी
पता नही चुप रहना समझदारी हैं या मजबूरी

चुप रहो तो पूछती है ख़ैर तो है ना
लो ख़मोशी भी अब शिकायत हो गई

हम चुप रहे तो और भी इल्जाम आएगा
अब कुछ न कुछ जवाब जरूरी सा हो गया

वो हम पर हर इल्जाम लगाते है
वो हर ख़ता हमे बताते है
हम तो बस चुप रहते है क्योंकि
वो हम पे अपना हक जताते है

मैं तो इस वास्ते चुप हूँ
कि तमाशा न बने
और तू समझता है मुझे
तुझसे गिला कुछ भी नहीं

Tera Chup Rehna Shayari


मुझे अच्छा लगता है
तुम्हें चुपके से देखना
तुम्हें हर दुआ में माँगना
शायद ये ही एक तरफ़ा मोहब्बत है

खवाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है
और हकीक़त ने चुप रह कर जीना सिखा दिया

चुप हूँ किसी सबब से तो पत्थर मुझे ना जान
दिल पर असर हुआ है तेरी हर बात का

चुप रहना भी एक हुनर है
यह सबको कहाँ आता है

जब तक हम चुप रहकर सब बर्दास्त कर लेते है
तब तक ही हम दुनिया को अच्छे लगते है

हम चुप रहे तो और भी इल्ज़ाम आएगा
अब कुछ न कुछ जवाब ज़रूरी सा हो गया

इतना मत बोलियें की लोग
चुप होने का इन्तजार करें
इतना बोलकर चुप हो जाईयें
कि लोग दुबारा बोलने का इन्तजार करें

मुझे भी आता है अंदाज़ दिल तोड़ने के
हर दिल में ख़ुदा बसता है यही सोचकर चुप हूँ

Hindi Quotes On Quite


जिन्दगी अजनबी मोड़ पर ले आई है
तुम चुप हो मुझ से और मैं चुप हूँ सबसे

चुप रहना भी एक तहजीब है संस्कारो की
लेकिन कुछ लोग हमे बेज़ुबान समझ लेते है

चुप चाप चले थे जिंदगी के सफर में
तुम पे नजर पड़ी और गुमराह हो गए

कुछ अपने है इसलिए चुप है
कुछ चुप है इसलिए अपने है

आपकी गुमनामी के इस दौर में
चुप सी खामोशियाँ भी बेहद शोर मचाती है

नाराज़गियों को कुछ देर चुप रह कर मिटा लिया करो
ग़लतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं

ऐ दिल मुझसे बहस ना कर अब चुप भी हो जा
उसके बिना साल गुजर गया दिसंबर और गुज़र जाने दे

जो बोलते है वो दूसरों की कम सुन पाते है
जो चुप रहते है वो अक्सर सब जानते है

सुना हैं वो समझ लेते हैं बात अपनों की
हम भी चुप हैं आज आजमां रहे हैं रिश्ता अपना