धड़कन शायरी
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता है
तुम ही हो मेरे दिल की धड़़कन
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र आता है
तेरी धड़़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
मेरी हर धड़़कन में जिक्र है तुम्हारा
मेरी हर साँस पे नाम है तुम्हारा
तुम बसे हो दिल में कुछ ऐसे की
हर लम्हा एहसास बस होता है तुम्हारा
Dhadkan Shayari Image
दिल की धड़़कन और मेरी सदा है वो
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो
चाहा है उसे चाहत से बड़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो
हर धड़कन में एक राज़ होता है
हर बात कहने का एक अंदाज़ होता है
जब तक ठोकर न लगे इश्क़ में
हर किसी को अपने महबूब पे नाज़ होता है
Shayari On Dhadkan
आज भी मेरे दिल में वो रहती है
आज भी मेरे सपनो में वो दिखती है
क्या हुआ अब हम दूर है एक दुसरे से पर
आज भी मेरी साँसे उसकी धड़कन में बस्ती है
दिल की धड़कन को धड़का गया कोई
मेरे ख्वाबों को जगा गया कोई
हम तो अनजाने रास्तो पे यूं ही चल रहे थे
अचानक ही प्यार का मतलब भी सीखा गया कोई
एक चेहरा था दो आँखे थी हम भूल पूरानी कर बैठे
कदम पड़े जवानी में और एक नादानी कर बैठे
कुछ भी न थी मेरे जीवन में तेरे आने से पहले की रंगत
जीवन में मेरे तुम आकर हर शाम सुहानी कर बैठे
कुछ न रखा अपने लिए सब कुछ तुझ पर ही वार दिया
तेरे नाम ये दिल ये धड़कन क्या ये सारी जवानी कर बैठे
Dhadkan Ki Shayari
मेरी धड़कनो से दिल का धड़कना माँगोगे
एक दिन तुम मुझसे मेरा प्यार उधर माँगोगे
मैं वो फूल हूँ जो तेरे चमन से न खिलेगा
एक दिन तुम अपनी वीरान ज़िन्दगी के लिए बहार माँगोगे
इश्क ऐसा करो की धड़़कन में बस जाए
सांस भी लो तो खुशबु उसी की आये
प्यार का नशा आँखों पे चा जाए
बात कुछ भी ना हो पर नाम उसी का आये
दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़
सैर जन्नत की करा देता है इश्क़
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़
क्योंकि धड़़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़
Dil Dhadkan Shayari
मेरे दिल में एक धड़़कन तेरी है
उस धड़़कन कि क़सम तू ज़िन्दगी मेरी है
मेरी एक साँस में एक साँस तेरी है
वो साँस जो रूक जाये तो मौत मेरी है
हर दिल की धड़़कन मे कोई बात होती है
हर बार ज़िंदगी मे किसी की याद होती है
आपको पता हो ना हो लेकिन आपकी
हर खुशी के पीछे हमारी दुआ साथ होती है
किसी के दिल में तेरी धड़कन आज भी है
किसी की नज़र में तेरा दीदार आज भी है
अगर ज़िन्दगी से हो शिकायत तो याद करना
किसी की ज़िन्दगी में तेरी कमी आज भी है
Dhadkan Shayari In Hindi
चेहरे की मुस्कान बन जाता है कोई
दिल की धड़़कन बन जाता है कोई
कैसे जियें उनके बिन
जब ज़िंदगी जीने की पहचान बा जाता है कोई
मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे लिए है
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कराहट के लिए है
तुम्हारी हर अदा मेरे दिल को चुराने के लिए है
अब तो मेरी जिंदगी तुम्हारे इंतज़ार के लिए है
धड़कन है मेरे दिल की तू आँखों का नूर है
अफ़सोस नहीं कोई अगर तू मुझसे दूर है
तू मेरी साँसों में बस गया है इस कदर
कभी महसूस नहीं होता के तू मुझसे दूर है
Dhadkan Shayari Hindi
सुनो तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो
तुम मेरी धड़़कन हो जो जरुरी हो
दिल की हर धड़़कन से जुड़ गया है तेरा ही नाम
तुम्हारा प्यार ही बन गया है हमारा आखरी मक़ाम
मेरे दिल की हर धड़कन अब तुम्हारे लिए है
मेरी हर दुआ तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए है
Dil Ki Dhadkan Romantic Shayari
दिल की धड़कन सिर्फ इतना बताती है की इंसान जिंदा है या नही
पर आँखों की चमक ये बताती है की इंसान जी रहा है या नही
मोहब्बत करने वालों का मक्का भी मदीना भी
ताज दिलों की धड़़कन है ज़ेवर भी नगीना भी
Dhadkan Sad Shayari
कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम
आज दिल की एक एक धड़़कन की बंदगी हो तुम
दिल की धड़कन है ख्यालों में मेरे रहता है
कौन है वो जो सवालों में मेरे रहता है
धड़़कन सम्भालू या साँस काबू में करूँ
तुझे जी भर के देखने में आफत बहुत है
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख
तेरी धड़कने न बड़ जाये तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना
मेरे अलावा किसी और को अपना इश्क़ बना कर देख ले
तेरी हर धड़़कन कहेगी उसकी वफ़ा में कुछ और बात थी
इतनी सी बात पे दिल की धड़़कन रुक गई फ़राज़
एक पल जो तसव्वुर किया तेरे बिना जीने का
वैसे तो ठीक रहूँगा मैं उस से बिछड़ के फराज़
बस दिल की सोचता हूँ धड़़कना छोड़ न दे
शोर न कर धड़कन ज़रा थम जा कुछ पल के लिए
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उसका ख्वाब आया है
दिल पर हम बेवज़ह इल्ज़ाम लगाते हैं
धोखा तो अक्सर धड़कन दिया करती है
बहुत देर कर दी तुमने
मेरी धड़कन महसूस करने में
वो दिल नीलाम हो गया
जिस को कभी हसरत तुम्हारे दीदार की थी
हर किसी के नाम पर धड़़कन नहीं रुकती
धड़़कन के भी अपने उसूल होते है
तमन्ना हो अगर मिलने की
तो हाथ रखो दिल पर
हम धड़़कनों में मिल जायेंगे
धड़कनो को भी रास्ता दे दीजिए जनाब
आप तो सारे दिल पर कब्जा किए बैठे है
ऐसा डूबा हूँ तेरी याद के समंदर में फ़राज़
दिल का धड़़कना भी अब तेरे कदमों की सदा लगती है
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़़कन पे तेरा नाम लेने की
यकीन करो मेरा लाख कोशिशें कर चुकी हूँ मैं
ना सीने की धड़़कन रुकती है ना तुम्हारी याद
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box