Dosti Shayari


ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना
ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना


Yaad Ishq Dosti Shayari

इश्क के सहारे जिया नहीं करते
गम के प्यालों को पिया नहीं करते
कुछ नवाब दोस्त हैं हमारे
जिनको परेशान न करो तो वो
याद किया ही नहीं करते


दोस्तों की कमी को पहचानते है हम
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे
आज भी हँस कर जीना जानते है हम


दोस्ती पर शायरी


Ishq Zindagi Jannat दोस्ती पर शायरी

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
इश्क से जिन्दगी ख़त्म नहीं होती
अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का
तो जिन्दगी जन्नत से कम नहीं होती


Taqdeer Ahsan Muskan Dard Kismat Friendship Quotes

तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे
मेरे दोस्त की तक़दीर में एक और मुस्कान लिख दे
न मिले कभी दर्द उसको
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे


जिंदगी में बहुत सारे गम मिलेंगे
सच्चे साथी बहुत कम मिलेंगे
इस राह पर सब छोड़ देंगे तुम्हारा साथ
उस राह पर तुम्हें हम मिलेंगे

Dosti Shayari Sad


Khayal Khawab Dosti Shayari Sad

तुझसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया
हम तो जागते रहे तेरे ही ख्यालों में और
तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया


दिल की बात छुपाना आता नही
किसी का दिल दुखाना आता नही
आप सोचते है हम भूल गए आपको
पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही

दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है

Dosti Shayari Love


Dosti Love Shayari

मैं कहूँ और आप सुनो वो अच्छी दोस्ती
आप कहो और मैं सुनूँ वो उससे भी अच्छी दोस्ती
पर मैं कुछ भी न कहूँ
और आप समझ जाओ तो वो है सच्ची दोस्ती


Sukh Dukh Ki Kahani Friendship Quotes In Hindi

दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का
दोस्ती नाम है सदा मुस्कुराने का
यह कोई पल भर की पहचान नही
दोस्ती नाम है सदा साथ निभाने का


अगर दूर हों जाएँ तो ऐतबार करना
अपने दिल को यूँ बेकरार ना करना
लौट आयेंगें हम जहाँ भी होंगें
सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना

See More :- Hindi Shayari

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे


Dosti Shayari Funny


Dosti Funny Shayari

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना


ए दोस्त मत कर इन हसीनाओं से मोहब्बत
वह आँखों और बातों से वार करती हैं
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है
वो मुझसे भी प्यार करती है

एक शराबी की दास्तां सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं
पर किसके सहारे छोडू सभी कमीने है साले पी जायंगे

Dosti Shayari Attitude


Zindagi Dua Gam Zakham Dosti Attitude Shayari

छोटे से दिल में गम बहुत है
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है


Taqdeer Jivan Dosti Last Benchers School

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ


प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब है
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ है
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोलके देखना
दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब है

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में
और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते

दोस्ती कोई खोज नहीं होती
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती
जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती

आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो
दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो
के दोस्त तू बने और दोस्ती मेरी हो

दिल मे एक शोर सा हो रहा है
बिन आप के दिल बोर हो रहा है
बहुत कम याद करते हो आप हमे
कही ऐसा तो नही का ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है

Dosti Shayari Status


Muskan Naadan Dosti Shayari Status

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख-दुःख की पहचान होती है
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना
क्युकी दोस्ती जरा सी नादान होती है


दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू

डरते है आग से कही जल न जाये
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे
कहीं आप हमे भूल न जाये

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता

दर्द से दोस्ती हो गई यारों
जिंदगी बे दर्द हो गई यारों
क्या हुआ जो जल गया आशियाना हमारा
दूर तक रोशनी तो हो गई यारो

खुशी आपके लिए गम हमारे लिए
जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए
हँसी आपके लिए रोना हमारे लिए
सबकुछ आपके लिए आप हमारे लिए

दोस्तों से दूर होना मजबूरी होती है
हकीकत की दुनिया भी जरुरी होती है
ऐ दोस्त अगर तू साथ न हो तो
मेरी तो हर ख़ुशी अधूरी होती है

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिंदगी में
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है

Dosti Shayari New Image


Daulat Ijjat Safar Manjil Dosti Shayari New Image

लोग दौलत देखते हैं हम इज़्ज़त देखते हैं
लोग मंज़िल देखते हैं हम सफ़र देखते है
लोग दोस्ती बनाते हैं हम उसे निभाते हैं


Paani Aur Machli Juda Dosti Shayari Image

हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे


एक जैसे दोस्त सारे नही होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे ज़मीं पर नहीं होते

Nafrat Pyar Zindagi Dosti Shayari In Hindi

नफरत को हम प्यार देते है
प्यार पे खुशियाँ वार देते है
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना
ऐ-दोस्त हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है


दोस्ती शायरी डाउनलोड


कुछ रिश्ते खून के होते हैं
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं
शायद वही दोस्त कहलाते हैं

महफिल मैं कुछ तो सुनाना पड़ता है
ग़म छुपाकर मुस्कुराना पड़ता है
कभी उनके हम भी थे दोस्त
आज कल उन्हे याद दिलाना पड़ता है

प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सिखे
जो खुद टूट कर दो दिलो को जोड़ देता है

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे
थोड़ी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे

Dosti Shayari Download


गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको

Udaas Khayal Kareeb Ehsaas Dosti Shayari Download

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा


दिन हुआ है तो रात भी होगी
हो मत उदास कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी

Nadan Itihaas Dosti Shayari Pics

दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है


फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है

Dosti Shayari Photo


वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है
पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए

Gunah Saza Jehar Dawa Dosti Shayari Photo

गुनाह करके सजा से डरते है
ज़हर पी के दवा से डरते है
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है


Best Friend Shayari

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता
दोस्ती में दुरी तो आती रहती हैं
पर दुरी का मतलब भुलाना नहीं होता


Shayari For Friend


Yaar Dosti Shayari For Friend

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे


परिंदो से दोस्ती ख्वाब का शजर हो
सूरज लक्ष्य, आसमान पर नज़र हो
बुलंदी पूछती फिरेगी तेरा पता
ढ़ेर सा जतन बस थोड़ा सा सबर हो

हम अपने पर गुरुर नहीं करते
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी
मिट जाते हैं कितनो के गम
मैसेज इसलिये भेजते है हम
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम

दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशिया हमें
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना

Shayari On Friends


Paani Jaan Muskan Pehchan Shayari On Friends

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है


Ishara Yaad Dostana Sacchi Dosti Shayari DP

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है


दूरियों से फर्क पड़ता नहीं
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है

यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले
एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी
एक बार आपने कदम बढ़ा के देख ले

Dosti Shayari For Facebook


सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप

Zindagi Zakham Marham Dosti Shayari For Facebook

जिंदगी ज़ख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल
दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो


किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड़ जाना है ये कौन जानता है

Dosti Shayari For Instagram


Bharosa Dosti Shayari For Instagram

भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर
हम किसी का दिल दुखाया नही करते
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते


चाहत वो नहीं जो जान देती है
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है
ऐ दोस्त चाहत तो वो है
जो पानी में गिरा आंसू पहचान लेती हैं

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है

क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

करनी है खुदा से गुजारिश कि
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले

Friendship Quotes In Hindi


मैं मुद्दतों जिया हूँ किसी दोस्त के बग़ैर
अब तुम भी साथ छोड़ने को कह रहे हो ख़ैर

इस अजनबी शहर में ये पत्थर कहां से आया फराज़
लोगों की इस भीड़ में कोई अपना ज़रूर है

देखी जो नब्ज मेरी हँस कर बोला वो हकीम
जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ
तेरे हर मर्ज की दवा वही है

ये कह कर मुझे मेरे दुश्मन हँसता छोड़ गए
तेरे दोस्त काफी हैं तुझे रुलाने के लिए

तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी

भूल बैठी वो निगाह-ए-नाज़ अहद-ए-दोस्ती
उस को भी अपनी तबीयत का समझ बैठे थे हम

हजूम ए दोस्तों से जब कभी फुर्सत मिले
अगर समझो मुनासिब तो हमें भी याद कर लेना

मेरे दोस्तों की दिलआजारियों में
मेरी बेहतरी की कोई बात होगी

हम रास्तों से दोस्ती कर लेते है
मंजिल तक पहुँचना आसान हो जाता है

बदगुमाँ हो के मिल ऐ दोस्त जो मिलना है तुझे
ये झिझकते हुए मिलना कोई मिलना भी नहीं

तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते हैं

जाम पे जाम पीने का क्या फ़ायदा ?
शामको पी सुबह उतर जाएगी
अरे दो बून्द दोस्ती के पी ले
ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी

हम से पूछो ना दोस्ती का सिला
दुश्मनों का भी दिल हिला देगा

शिद्दत-ए-दर्द से सर्मिंदा नहीं है मेरी वफ़ा
जिन से भी दोस्ती गहरी होती है
वही जख्म भी गहरा देतें हैं

जिन्दगी आप की ही नवाजिश है
वरना ऐ दोस्त हम मर गये होते

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरा दोस्त तो साथ हैं

तुम तक़ल्लुफ़ को भी इख़लास समझते हो फ़राज़
दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला

हमें भी आ पड़ा है दोस्तों से काम कुछ यानी
हमारे दोस्तों के बेवफ़ा होने का वक़्त आया

उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्यूँ क़ि दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती

आखरी एहसान बस इतना था
उसका उसने हाथ छुड़ाते वक़्त ग़म से दोस्ती करवा दी

कौन कहता है कि
दोस्ती बराबरी में होती है सच तो ये है
दोस्ती में सब बराबर होते है

वो ज़माना भी तुम्हें याद है तुम कहते थे
दोस्त दुनिया में नहीं दाग से बेहतर अपना

दोस्ती के दरवाज़े लाख बंद कर तू
मैं हवा के झोंके सी हूँ
दरारों से भी आ जाऊँगा़ी

जहाँ दुनिया निगाहें फेर लेगी
वहाँ ऐ दोस्त तुमको हम मिलेंगे

क्या फर्क है दोस्ती और मोहबत मे रहते तो दोनो दिल मे है
फर्क ईतना है बरसो बाद मिलने पर मोहबत नजर चुरा लेती है
और दोस्त सीने से लगा लेते है

ये फ़ित्ना आदमी की ख़ाना-वीरानी को क्या कम है
हुए तुम दोस्त जिस के दुश्मन उस का आसमाँ क्यूँ हो

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं फराज
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर

हटाये थे जो राह से दोस्तों की
वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं

अपनी दोस्ती फूलो जैसी नहीं
जो एक बार खिले और मुर्झा जाए
अपनी दोस्ती तो काँटो जैसी है
जो एक बार चुभे और बार बार याद आए

दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से

मेरे दोस्त की पहचान यही काफी है
वो हर शख्स को दानिस्ता खफा करता है

जमाने की अदावत का सबब थी दोस्ती जिनकी
अब उनको दुश्मनी है हमसे दुनिया इसको कहते हैं

हर क़दम पे नाकामी हर क़दम पे महरूमी
ग़ालिबन कोई दुश्मन दोस्तों में शामिल है

रिश्ता मुहब्बत का नही कुछ
दोस्ती में ही मुहब्बत है बहुत

दोस्ती और किसी ग़रज़ के लिए
वो तिजारत है दोस्ती ही नहीं

शिद्दत-ए-दरद से शर्मिंदा नहीं मेरी वफा फराज़
दोस्त गहरे हैं तो फिर जख्म भी गहरे होंगे

दोस्ती अपनी भी असर रखती है फ़राज़
बहुत याद आएँगे ज़रा भूल कर तो देखो

बंधन दिलो को जोड़े रखने के लिए होते है
हमारी दोस्ती को मजहब का रंग मत दो

न जाने इस ज़िन्दगी की राह में कब कौन अकेला हो जाये
जलाओ एक दोस्ती का दीप ऐसा कि
हर तरफ सवेरा हो जाये

यारी का ये सिलसिला निभाए रखना दोस्त
जान तो नहीं मांगेंगे आपसे पर
गुजारिश है की जान के जाने तक दोस्ती बनाए रखना

दोस्ती के लिए कुछ खास दिल मख़्सूस होते है
ये वो नगमा है जो हर साज पर गया नहीं जाता

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो की
दोस्ती दिल पर सवार हो जाए
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते
ना किसी कि नजरों मे ना किसी के कदमों मे

दोस्ती के नाम पर पहले भी खाए थे फ़रेब
दोस्तों ने दर्द बख़्शा था मगर इतना न था

चार दिन की बात है क्या दोस्ती क्या दुश्मनी
काट दो इनको खुशी से यार हँसते-हँसते

छूटकर तेरे आस्ताँ से ऐ दोस्त
तू ही कह दे कहाँ रहें हम

दोस्तों मैं कोई ख़ुदा तो न था
तुम ने फिर क्यूँ भुला दिया मुझ को

दुश्मनों से क्या ग़रज़ दुश्मन हैं वो
दोस्तों को आज़मा कर देखिए

लाख बेमेहर सही दोस्त तो रखते हो फ़राज़
इन्हें देखो कि जिन्हें कोई सितमगर ना मिला

दोस्त बनाना आसान नहीं पर
उससे मुश्किल है दोस्ती निभाना
अगर दोस्ती निभा ना सको तो
कभी सच्चे दोस्त मत बनाना

New Dosti Status


ऐ दोस्त तुम से तर्क-ए-ताल्लुक़ के बावजूद
महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी

ढूँढ़ने पर भी न मिलता था मुझे अपना वजूद
मैं तलाश-ए-दोस्त में यूँ बेनिशाँ था दोस्तो

एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है

दोस्ती वो नहीं जो हम एक साल में
कितनों से करते हैं दोस्ती तो वो है
जो हम किसी एक से कितने सालों तक रखते हैं

ऐ दोस्त यूँ तो हम तेरी हसरत को क्या कहें
लेकिन ये ज़िंदगी भी कोई ज़िंदगी नहीं

दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब
मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं

मेरे शब्दों को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे

दुश्मनी जम कर करो मगर इतना याद रहे
जब भी फिर दोस्त बन जाये शर्मिन्दा न हो

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है

यह कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त़ नासेह
कोई चारासाज होता कोई गमगुसार होता

कितनी नन्हीं सी परिभाषा है दोस्ती की ?
मैं शब्द, तुम अर्थ, तुम बिन, मैं व्यर्थ

इक नया ज़ख़्म मिला एक नई उम्र मिली
जब किसी शहर में कुछ यार पुराने से मिले

पूछा है ग़ैर से मिरे हाल-ए-तबाह को
इज़हार-ए-दोस्ती भी किया दुश्मनी के साथ

Dosti Shayari 2 Line


सियासत से अदब की दोस्ती बेमेल लगती है
कभी देखा है पत्थर पे भी कोई बेल लगती है

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है
जो तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है

यों लगे दोस्त तेरा मुझसे ख़फा हो जाना
जिस तरह फूल से ख़ुश्बू का जुदा हो जाना

Dosti Shayari In Hindi 2 line


भूल शायद बहुत बड़ी कर ली
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली

ये दोस्ती भी एक रिश्ता है
जो निभा दे वो फ़रिश्ता है

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी
दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी
एक मै हूँ और एक सच्ची दोस्ती तेरी

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है

ए दोस्त मिट गया हूँ फ़ना हो गया हूँ मैं
इस दर्द-ए-दोस्ती की दवा हो गया हूँ मैं

Dosti Shayari SMS


अगर बिकी तेरी दोस्ती तो पहले ख़रीददार हम होंगे
तुझे ख़बर न होगी
तेरी क़ीमत पर तुझे पाकर सबसे अमीर हम होंगे

हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिकी से पहले
न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले

जज्बातों की डोर में बंधा हुआ विश्वास ही तो है
और क्या है दोस्ती एक अहसास ही तो है

गमे-दुनिया ने हमें जब कभी नाशाद किया
ऐ गमे-दोस्त तुझे हमने बहुत याद किया

शर्तें रक्खी़ जाती नही दोस्ती के साथ
किजीये मुझे कबूल मेरी हर कमी के साथ