Hichki Shayari


महक होती तो तितलियाँ जरूर आती हैं
कोई रोता तो सिसकियाँ जरूर आती हैं
कहने को तो लोग मुझे बहुत याद करते हैं
मगर याद करते तो हिचकियाँ जरूर आती हैं


Hichki Shayari

हिचकियाँ भी मुहब्बत का संदेशा लाती है
दिल का अजीज पास हो तो मुसीबत बढ़ाती हैं
मेरा जिक्र करके जब वो मुस्कुराती है
तब उनका संदेशा ये हिचकियाँ लाती है


Hichki Love Shayari Image

नैनो मे बसे है ज़रा याद रखना
अगर काम पड़े तो याद करना
मुझे तो आदत है आपको याद करने की
अगर हिचकी आए तो माफ़ करना


Nazar Shayari On Hichki

आप भुलाकर देखो हम फिर भी याद आएंगे
आपके चाहने वालों में
आपको हम ही नज़र आएंगे
आप पानी पी-पी के थक जाओगे
पर हम हिचकी बनकर याद आएंगे


Shayari On Hichki


दो जवाँ दिलों का ग़म दूरियाँ समझती हैं
कौन याद करता है हिचकियाँ समझती हैं
तुम तो ख़ुद ही क़ातिल हो तुम ये बात क्या जानो
क्यों हुआ मैं दीवाना बेड़ियाँ समझती हैं

हिचकियों का आना, उनका मुस्कुराना
आखों को झुका कर शर्माना
दिल को बड़ा अच्छा लगता है
उनका इस तरह से इश्क जताना

दिल ने कहा की कोई याद कर रहा है
मैने सोचा दिल मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी तो ख्याल आया
की कोई अपना मैसेज का इंतजार कर रहा है

Hichki Par Shayari

Hichki Par Shayari

इतनी रात को उन्होंनें याद किया
इन हिचकियों ने मेरा बुरा हाल किया


सिर्फ़ हिचकियों का इन्तजार अब है
रात, दर्द, तन्हाई, खामोशी सब है

कही बैठी वो मेरा जिक्र कर मुस्कुरा रही होगी
ये हिचकी शाम से यूँ ही तो नही आ रही होगी

अब उनकी मोहब्बत में वो बात नहीं
अब हिचकियाँ लाती कोई पैगाम नही

Sad Shayari Hichki

क्या खूब मेरे क़त्ल का तरीका तूने इजाद किया
मर जाऊं हिचकियों से इस कदर तूने याद किया


उस शख्स से वाबस्ता खुशफहमी का ये आलम है फ़राज़
मौत की हिचकी आई तो मैं समझा कि उसने याद किया

तुम मेरे दिल में बसे हो ये याद रखना
अगर हिचकी आयें तो माफ़ करना

Hichki Love Shayari


तेरी हिचकी पर मेरी सिसकियाँ फ़िदा हो गयी
चेहरे पर रौनक आ गयी मायूसी जुदा हो गयी

मेरा ख़याल तेरी चुप्पियों को आता है
तेरा ख़याल मेरी हिचकियों को आता है

इश्क़ में हिचकियों का बड़ा नाम होता है
इनका तो गलतफहमी बढाने का काम होता हैं

हिचकियाँ परेशान करती होगी
क्या वो मुझे याद करती होगी

आज हमें हिचकियों का इन्तजार है
देखे क्या सच में उन्हें हमसे प्यार है

आज क्यों हिचकियां आईं दिले-नाशाद मुझे
शायद उस शोख़ ने भूले से किया याद मुझे

मेरी यादों में तुम्हारा सफ़र खत्म होता नहीं है
इसलिए तुम्हारे हिचकियों का आना बंद होता नहीं है

तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है
कि जैसे याद की खुश्बू किसी हिचकी से आती है

Hichki Shayari In Hindi


हिचकियाँ बंद होने से पहले ही शुरू हो जाये
किसी का इतना भी याद करना अच्छा नहीं

अमीर अब हिचकियाँ आने लगी हैं
कहीं मैं याद फ़रमाया गया हूँ

आज जा कर के उसने सच में भुलाया है मुझे
वरना ये हिचकियाँ पानी से तो नहीं जाती थीं

हिचकियाँ आती हैं पर लेते नहीं वो मेरा नाम
देखना उन की फ़रामोशी को मेरी याद को

लब पे हिचकी भी है तबस्सुम भी
जाने हम किस से मिल रहे हैं गले

अब हिचकियाँ आती हैं तो पानी पी लेते हैं
ऐ दोस्तों, ये वहम छोड़ दिया है कि कोई याद करता है

आज फिर बैठे है इक हिचकी के इंतजार में
पता तो चले कब हमें याद करते है

ज़िन्दगी जिस का बड़ा नाम सुना है हम ने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं

आज फिर बैठे है एक हिचकी के इन्तजार में
पता तो चले की वो कब हमें याद करते है

मेरी जिंदगी में तेरी दखलंदाजी की आदत गई नहीं
तुम साँसों में भी रुकावट डालती हो हिचकियां बनकर

ये जालिम हिचकियाँ थमती क्यूँ नहीं आखिर
किसके जहन में आकर यू थम सा गया हूँ मैं

जो दूसरों से कर्ज लेते है
उन्हें भी हिचकियाँ बहुत आती है

ज़रूरतों ने उनकी
कोई और ठिकाना ढूंढ लिया शायद
एक अरसा हो गया मुझे हिचकी नहीं आई

तुम्हारी हिचकी इइशारा है मेरी मौजुदगी का
अब इन्तजार है की
कब तुम्हारी धड़़कने मुझे देख के तेज़ हो जायें

तू जो चाहे तो मैं ज़िन्दगी हिचकियों में गुज़ार दूँ
बस मुझे याद करने का तू वादा कर दे

हिचकियों को न भेजो अपना मुखबिर बना के
हमें और भी काम हैं तुम्हें याद करने के सिवा

बहुत दिन हुए हिचकी नहीं आई
मुझे भूलने वालों की भगवान् रक्षा करें

हिचकियाँ रात दर्द तन्हाई
आ भी जाओ तसल्लियाँ दे दो

कर लो एक बार याद मुझको
हिचकियाँ आए भी ज़माना हो गया

हिचकियाँ आने पर पानी पी लेना चाहिए
हर वक्त गलतफहमी पालना अच्छी बात नही होती

हिचकियों पर हो रहा है ज़िंदगी का राग ख़त्म
झटके दे कर तार तोड़े जा रहे हैं साज़ के

आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ

हिचकियाँ रात को आती ही रहीं
तू ने फिर याद किया हो जैसे

जिन्हें इश्क की बीमारी हैं
नसीब में उनके ही हिचकियाँ है

मुझे याद करने से ये मुद्दआ था
निकल जाए दम हिचकियाँ आते आते

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना था
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है

ख़बर देती है याद करता है कोई
जो बाँधा है हिचकी ने तार आते आते

कोई तो कर लो याद मुझे
हिचकियाँ कब आई याद नहीं

हर हिचकी का मतलब ये नहीं
कि कोई याद कर रहा है

बहुत दिनों से कोई हिचकी नहीं आई
भूलने वालों की भगवान रक्षा करे