Kasam Shayari
हमारी मोहब्बत के ज़रा आदाब देखोमेरी खुश्क आँखों में सैलाब देखोफिर ना आने की कसम दी मुझेबिखरे हैं मेरे सारे ख्वाब देखो
तू याद बहोत आया हर शाम के बादकभी आग़ाज़ से पहले कभी अंजाम के बादइस डूबते सूरज की कसम इस दिल पेकोई नाम नहीं लिखा तेरे नाम के बाद
वही सर्द रातें वही फिर जुदाईसूना समां ऒर घेरे तनहाईकसम है तुम्हें आज फिर ना न कहनासपनों में मेरे तुम देना दिखाई
यूं कसम सुनकर कसम ना देनाशिकवा करना पर कसम ना देनाबहुत मुश्किल है कसम देकर चैन से रहनाभूलकर भी कसम ना देना
तेरे बिन जीना एक सज़ा हैंबहारों ने सिखी तुझ से अदा हैंकसम से जो तु नहीं आता छत परआसमानों में चाँद लगता बहोत तन्हा हैं
पीने की आदत थी मुझेउसने अपनी कसम देकर छुड़ा दीशाम को यारो की महफ़िल में बैठा तोयारो ने उसकी कसम देकर पीला दी
कसम पर शायरी
दिलों में भड़कती आतीश हो तुमरेगीस्तानों में बरसती बारीश हो तुमकसम तेरी बलखाती ज़ुल्फों की जानमज़िंदगी की आखरी ख्वाहीश हो तुम
जागती आँखों का ख्वाब हैं तूगँगा किनारे खिलता गुलाब हैं तूकसम देती हैं मुझे मोहब्बत कीमुझे फख्र हैं मेरा इंतिखाब हैं तू
Jhuti Kasam Shayari
कौन है जिसने मय नही चक्खीकौन झूठी क़सम उठाता हैमयकदे से जो बच निकलता हैतेरी आँखों में डूब जाता है
तुने जो कसमें खायीं थी इश्क में जीने मरने कीझूठी निकलीं पर खुदा करे इसका असर ना होबेवफा दिल को मंजूर नहीं तेरी आँखों में आंसूमुझ पर तेरे सितमों में भले कोई कसर ना हो
तोफा देनी हो तो वकत दोघड़ी का क्या करूप्यार करनी हो तो दिल से करोझूठी कसमों का क्या करु
Jhooti Kasam Shayari
सुना था कसम झूठी हो तो लोग मर जाते हैना जाने कौन सी कसम निभा रहा हैवो के अब तक ज़िंदा हूँ मैं
बाज़ार में कसम का भाव गिर गया हैजिसे देखो वो झूटी कसम उठा रहा है
Kasam Todne Wali Shayari
खुद को हम ये सज़ा देंगेएक दिन हम तुझे भुला देंगेकसमें तोड़ी उस ने सारीज़िंदगी अपनी चाहत में लुटा देंगे
सौ बार समझाया इस दिल को हमनेसौ बार दिल टूट गयासौ बार उसे भूलने की कसम खायी हमनेसौ बार हर कसम दिल भूल गया
ज़िंदगी तेरे नाम ये कर जाऊँगातेरे बिन जाने गज़ल बिखर जाऊँगाकसमें दे कर ना आज़मा मुझेतेरी खातीर हर राह से गुज़र जाऊँगा
Kasam Shayari 2 Line
कई झूठ बोले तुमने मेरी ही कसम खाकरमौत भी खूबसूरत बख्शी मेरे करीब आकर
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी हैउस धड़कन की कसम तू जिंदगी मेरी है
साथ गुज़ारे हुए उन लम्हों की क़समवल्लाह हूर से भी बेहतर है मेरी सनम
Teri Kasam Shayari
तेरी महफ़िल सजाने की कसम खाके बैठें हैंइसलिए अश्कों को छुपा के बैठें हैं
काश वो भी आकर हम से कह देमैं भी तन्हाँ हूँ तेरे बिन तेरी तरहतेरी कसम, तेरे लिए
तूने कसम मय-कशी की खाई है ग़ालिबतेरी कसम का कुछ एतिबार नही है
खफ़ा भी हो तो मुंह मोड़कर नहीं जानाउसे कसम है मुझे छोड़कर नहीं जाना
Promise Quotes In Hindi
मुश्किल हो रहा है जीना मेरातुझे कसम है मेरी दे दे वापस दिल मेरा
आइने में लगी बिंदियों की कसमहूँ मैं ज़िंदा अभी तक सिर्फ तेरे ही लिए सनम
कुछ लोग कसम खाकर झूठा विश्वास दिलाते हैंऔर ये प्यार प्रेम की इस डोर को यूही निभाते है
मोहब्बत की कसम वो ऐसी नही थीवो मेरी थी मगर कहती नही थी
Kasam Shayari In Hindi
चौदवी का चाँद हो या आफताब होजो भी हो तुम खुदा की क़सम लाजवाब हो
कमाल के हैं वो लोग जो मुझे अपना बताते हैंदुआएं भी देते हैं और झूठी कसमें भी खाते हैं
तेरे बाद कुछ यूं मोहब्बत निभाई है मैंनेतुम नहीं कोई नहीं कसम खाई है मैंने
खातिर से या लिहाज़ से मैं मान तो गयीझूठी कसम से तेरा ईमान तो गया
तुम अपना रंज-ओ-ग़म अपनी परेशानी मुझे दे दोतुम्हें ग़म की क़सम इस दिल की वीरानी मुझे दे दो
Kasam Ki Shayari
ज़हर मिलता ही नहीं मुझको सितमगर वर्नाक्या क़सम है तेरे मिलने की कि खा भी न सकूँ
हाथ टूटे मैंने गर छेड़ी हो जुल्फें आप कीआप के सर की कसम बादेसबा थी मै न था
तुझे जिंदगी भर याद रखने की कसम तो नहीं लीपर एक पल के लिए तुझे भुल जाना भी मुश्किल है
उनकी महफिल में नसीर उनके तबस्सुम की कसमदेखते रह गए हम हाथ से जाना दिल का
एक बेबफा के जख्मो पे मरहम लगाने हम गएमरहम की कसम मरहम न मिला मरहम की जगह मर हम गए
बाद-ए-तौबा के भी है दिल में यह हसरत बाक़ीक़सम देके कोई एक जाम पीला दे हम को
जिसे अंजाम तुम समझते होइब्तिदा है किसी कहानी कीकसम इस आग और पानी कीमौत अच्छी है बस जवानी की
Promise Day Quotes
अगर पता होता कि इतना तड़पाती है महोब्बततो कसम से दिल लगाने से पहले हाथ जोड़ लेते
फिर उसी राह पे निकल पड़े हैंकल जहाँ ना जाने की कसम खा बैठे थे
बना लो उसे अपना जो दिल से तुम्हे चाहता हैखुदा की कसम ये चाहने वाले बड़ी मुश्किल से मिलते है
वो तेरा शरमा के मुझसे यूँ लिपट जानाकसम से हर महीने में सावन सा अहसास देता था
तुम बात करने का मौका तो दो कसम सेरूला देंगे तुम्हें तुम्हारे ही सितम गिनाते गिनाते
ऐ दिल सो जा कसम सेकोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहींदरवाजा सिर्फ तेज हवा से खुला है
Promise Quotes On Heart Broken
दिल तुड़वाकर देखो, कसम से लिखना क्यामहफ़िल को रुलाना भी सीख जाओगे
एक बार भूल से ही कहा होता की हम किसी और के भी हैखुदा कसम हम तेरे साये से भी दूर रहते
मौत बख्शी है जिसने उस मोहब्बतकी कसमअब भी करता हूँ इंतज़ार बैठकर मजार मे
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो मुजसे करलोआप की कसम वही दुगुना मीलेगा
आप तो डर गये मेरी एक ही कसम सेआपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूटा
गुनाह होता तो सज़ा भी दे देते उन्हें जनाबवो तो मुस्कुरा कर बस अपनी कसम दे गए
तुम तो डर गए एक ही कसम सेहमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लुटा हे
Promise To Love Quotes
हमको कसम तुम्हारी कुछ यकीन करहम भी न उफ़ करेंगे चाहे कोई सता ले
तू कहीं भी हो तेरे फूल से आरिज़ की क़समतेरी पलकें मेरी आंखों पे झुकी रहती हैं
जिनका मिलना नहीं होता किस्मत मेंउनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं
सुनो आँखों के पास नहीं तो न सहीकसम से दिल के बोहत पास हो तुम
अगर कसमें सच्ची होतींतो सबसे पहले खुदा मरता
जनाजा उठा है आज कसमों का मेरीएक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है
न तुम समेट सकोगे जिसे तुम क़यामत तककसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं
देखते है अब किस की जान जायेगीउसने मेरी और मैंने उसकी कसम खाई हैं
हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम कीआज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही
कसम से तुझे पाने की ख्वाहिश तो बहुत थीमगर मुझे तुझसे दुर करने कीदुआ करने वाले ज्यादा निकले
खाये न जागने की क़सम वो तो क्या करेजिसको हर एक ख़्वाब अधूरा दिखाई दे
इश्क का रोग है जाता नहीं कसम सेगले में डालकर सारे ताबीज देखे मैंने
बेताब मै ही नही "दर्द ए जुदाई" की कसमरोते तुम भी होंगे करवट बदल बदलकर
अगर तेरे बिना जीना आसान होता तोकसम मुहब्बत की तुझे याद करना भी गुनाह समझते
बे-इरादा टकरा गए थे लेहरों से हमसमन्दर ने कसम खा ली हमे डुबोने की
जब वो मुहँ मे क्लिप दबा करअपने खुले बालो को समेटती हैखुदा कसम ज़िन्दगी रुक सी जाती है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji