Khafa Shayari
जो भी मिला वो हम से खफा मिला
देखो हमे मोहब्बत का क्या सिला मिला
उम्र भर रही फ़क़त वफ़ा की तलाश हमे
पर हर शख्स मुझ को ही क्यों बेवफा मिला
हमें आज कल की फिकर फिर से होने लगी
था लकीरों में जिसकी वो हमें आज खोने लगी
थी खफा वो हमसे हफ्तों से जाने किस बात पर
मैं मनाने गया और वो रोने लगी
जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो
इस बात का हमें गम कोई न होगा
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा
खफा होने से पहले खता बता देना
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना
खफा शायरी
आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया
मेरा वक़्त कहता है कि तुम मुझसे खफा हो
यूं ही नहीं बेवजह तुम मुझसे जुदा हो
ये जरूरी तो नहीं
कि पास आने के लिए भी कोई वजह हो
तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर
जिंदा तो रहेंगी पर ज़िन्दगी न रहेगी
जाने क्यों तुम से जुदा हो ना सके
बेरुखी से भी खफा हो ना सके
तुम ने मेरा ख़्याल चाहे ना किया
क्या करे हम बेवफ़ा हो ना सके
Angry Quotes About Love
इश्क़ है मगर जताना नहीं आता
हमें हाल-ए-दिल बताना नहीं आता
खफा होकर बैठे है इस बात पर मुझसे
कि हमें सलीके से मनाना भी नहीं आता
हर एक सांस बोझ सी लगती है
धड़कन की आवाज़ शोर सी लगती है
जब आप खफा से होते हो हमसे
ये ज़िन्दगी बड़ी बेजार सी लगती है
चुप रहते है के कोई खफा न हो जाये
हमसे कोई रूसवा न हो जाये
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है
डरते है की मिलने से पहले ही कोई जुदा न हो जाये
कभी हमसे खफा न हो जाना
जानेमन बेवफा न हो जाना जो
याद आए मगर मिल न सके तू भी
कोई खुदा न हो जाना
हमने आपको रब माना
यूं समझो जो था सब माना
मगर वो बेवजह खफा होते रहे
यूं हमने वफा का चुकाया जुर्माना
Khafa Shayari In Hindi
अब उनकी तारीफ़ें नहीं आती
शायद वो हमें पढ़ने नहीं आती
क्यों ख़फ़ा-ख़फ़ा सी है क़िस्मत
रूह, रूह को मिलने नहीं आती
इस अजनबी दुनिया में अकेला ख्वाब हूँ मैं
सवालो से खफा छोटा सा जवाब हूँ मै
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मै
करते है मोहब्बत और जताना भूल जाते है
पहले खफा होते हैं फिर मनना भूल जाते है
भूलना तो फितरत सी है ज़माने की
लगाकर आग मोहब्बत की बुझाना भूल जाते है
Angry Quotes In Hindi
क्यों वो रूठे इस कदर के मनाया न गया
दूर इतने हो गए के पास बुलाया न गया
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं
लिख दिया नाम वो फिर मिटाया न गया
जाने क्या कमी है हम में या खुदा
जाने क्यों सब हमसे खफा रहते हैं
हमने तो चाहा बनाना सबको अपना
जाने क्यों सब हमसे जुदा रहते हैं
चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना
यूँ बात बढ़ाकर क्या करना
तुम मेरे थे तुम मेरे हो
दुनिया को बताकर क्या करना
तुम साथ निभाओ चाहत से
कोई रस्म निभाकर क्या करना
तुम खफा ही अच्छे लगते हो
फिर तुमको मनाकर क्या करना
Khafa Shayari Images
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हो गए
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हो गए
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो हमें
पर बहुत कुछ दे गए जब बेवफ़ा हो गए
बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं
दूर वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं
मालूम है अब भी वो प्यार करते हैं मुझसे
वो थोड़ा सा जिद्दी है मगर बेवफा नहीं
जैसे रूह जुदा हो गयी
ज़िन्दगी खफा हो गयी
जो साथ थे कभी
वो जान अब सज़ा हो गयी
तबीयत कुछ नासाज सी है इन दिनों
बस दवाइयों से अपना पेट भर रहे है
गर वक्त ना दे पाऊं खफा न होना
हम खुद को भी वक्त कम दे रहे हैं
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना
यूं बात बड़ा कर क्या करना
तुम खफा भी अच्छे लगते हो
फिर तुमको मना कर क्या करना
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए
Angry Quotes For Boyfriend
इन्तज़ार मैं करूंगी तुम बस एक सिला दो
खफा अगर मैं हो जाऊं तो न तुम्हें कोई गिला हो
हमारे बीच जीवन भर जो चलें ऐसा सिलसिला हो
दुआ है मेरी कि किस्मत में तुम्हें मुझ जैसा न कोई मिला हो
बिख़र जाने दो अब यह जज़्बात
सुधर जाने दो कुछ तो हालात
कब तक यूँ खफ़ा रहेंगे हम दोनों
अब तो हो जाने दो कोई हसीन बात
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया
तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार खफा होकर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हें मानाने के लिए
Angry Quotes On Life
कभी खफा मत होना हमसे
पता नहीं जिंदगी कब तक साथ निभाएगी
अगर आप भी हमसे रूठ जाओगे तो
मौत जिंदगी से पहले आ जाएगी
हम ज़िन्दगी में आपसे खफा हो नहीं सकते
मोहब्बत के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
आप भले ही याद किये बिना सो जाओ
हम याद किये बिना सो नहीं सकते
कमाल का शख्स था जिसने ज़िंदगी तबाह कर दी
राज़ की बात है दिल उससे खफा अब भी नहीं
इश्क़ में तहज़ीब के हैं और ही कुछ फ़लसफ़े
तुझ से हो कर हम ख़फ़ा ख़ुद से ख़फ़ा रहने लगे
तुझसे नराज़ नहीं ज़िन्दगी बस खुद से खफा हैं
जी रहे हैं बिन तमन्ना शायद ये ही दर्द ए दिल की दवा हैं
ख़फा ज़िन्दगी नहीं मानो रूह हो जैसे
रूह खुद को आख़िर मनाए भी तो कैसे
खफा नहीं हूँ तुझसे ए जिंदगी
बस जरा दिल लगा बैठा हूँ इन उदासियों से
लगता है आज जिंदगी कुछ खफा है
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफा है
जिंदगी से कुछ यूं खफा होना चाहते है
अब बस सबकी जिंदगी से दफा होना चाहते हैं
Shayari On Khafa
है ख़फ़ा माहताब मेरा मैं झाँकता रहा उसे
दस्तरस की उम्मीद लिये मैं ताकता रहा उसे
इक तेरी बे-रुख़ी से ज़माना ख़फ़ा हुआ
ऐ संग-दिल तुझे भी ख़बर है कि क्या हुआ
खुद कि लगाई आग अब बुझाऊं कैसे
वो मुझसे खफा हैं उसको मनाऊं कैसे
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है की आप मेहरबां रहे
मेरी गलती तो बता फिर खफा हो
क्या कहा तू मुझे माफ़ करेगी चल दफा हो
आखिर देता मुझे ये कैसी सजा भी तू
है गलती भी तेरी और खफ़ा भी है तू
Khafa Shayari 2 Line
हमसे कुछ उखड़े-उखड़े से हैं वो
हमने तो की वफ़ा फिर खफ़ा क्यो हैं वो
ना हूँ मैं बेवफ़ा, ना ही वो बेवफ़ा
हम दोनों दुनिया की रीत से है खफ़ा
काश कोई मिले ऐसा जो मुझसे खफ़ा न हो
समझे मेरे मिज़ाज़ को और कभी जुदा न हो
कहा किसने यह जानम कि मै तुमसे खफा हूँ
पहला इशक हूँ, जानम और मै पहली दफा हूँ
मैं वो खता ना करूं जिससे तू खफा हो जाए मेरे रब
मैं वो वफा करूं जिसमें तेरी रजा शामिल हो सब
खुश रहो या खफा रहो
मुझसे दूर रहो और दफा रहो
काश कोई मिले इस तरह के फिर जुदा ना हो
वो समझे मेरे मिज़ाज़ को और कभी खफा ना हो
खफ़ा हो गए वो मुझे मनाते मनाते
जुदा हो गए वो मुझे सताते सताते
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
दिल भर जाता है तो लोग खफा हो जाया करते हैं
वो खामखाँ ही मुझसे ख़फा ख़फा है
छोड़ो मेरा इश्क़ तो एक तरफा है
ना जाने क्यों खफा हो तुम
मुझसे हो या बेवजह हो तुम
यही हालात इब्तिदा से रहे
लोग हम से ख़फ़ा ख़फ़ा से रहे
लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझसे
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझसे
तोड़कर अहदे-करम न आशना हो जाइये
बंदापरवर जाइये अच्छा खफा हो जाइये
ये जो सीने में धड़कता है बेवफा सा है
मुझमे रहकर भी ये दिल मुझी से खफा सा है
Angry Quotes For Friends
सुना वो आजकल मुझसे ख़फा है
तो क्या कह दूँ उसे मैं वो बेवफा है
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
खफा होके भी ये कभी जताते नहीं है
कुछ लोग दिल की बातें बताते नहीं है
हक़ हूँ में तेरा हक़ जताया कर
यूँ खफा होकर ना सताया कर
हर एक शख्स खफा मुझसे अंजुमन में था
क्योंकि मेरे लब पे वही था जो मेरे मन में था
दौड़ती भागती ज़िन्दगी में बस यही तोहफा है
खूब लुटाते रहे अपनापन फिर भी लोग खफा है
तेरे सिवा इस जहां में
खफा, वफा, जफा छोड़ इस वबा में
खफा होने से पहले कोई वजह तो बताते जाते
वजह नहीं तो ना सही झूठा कोई इल्जाम ही लगाते जाते
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तेरे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी
मोहब्बत ने इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है की
आगे बढ़े तो सब खफा और पीछे हटे तो बेवफा
ख़फ़ा तुम से हो कर ख़फ़ा तुम को कर के
मज़ाक़-ए-हुनर कुछ फ़ुज़ूँ चाहता हूँ
उससे खफा होकर भी देखेंगे एक दिन
कि उसके मनाने का अंदाज़ कैसा है
वो हम से खफा क्या हुए
हम तो जीना ही भूल गए
नाराज़गी न हो तो मोहब्बत है बे-मज़ा
हस्ती ख़ुशी भी ग़म भी है नफ़रत भी प्यार भी
Angry Quotes Love
ख्याल तेरे, अल्फाज़ मेरे
दिल तेरा है पास मेरे पडा़ है
धड़कन तेरी, साँसें मेरी, तकदीर तेरी
पर मुझसे जुड़ी
फिर क्यूँ तू अबतक खफा खड़ा है
किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
मुझे लोगों से कोई ख़ास वफ़ा नहीं
जो था ही नहीं मेरा
उसके जाने से मै खफा नहीं
हुस्न यूँ इश्क़ से नाराज़ है अब
फूल ख़ुश्बू से ख़फ़ा हो जैसे
आज जी करता है बे बात खफा हो जाऊं
तू मनाती रहे दे दे कर दलीलें शब भर
छेड़ मत हर दम न आईना दिखा
अपनी सूरत से ख़फ़ा बैठे हैं हम
खफा हो गई है ये ज़िन्दगी तुझसे जुदा होकर
थोड़ी और मोहल्लत मिल जाये
तो मना लेंगे ज़िन्दगी को
वो तुझे भूल ही गया होगा
इतनी देर कोई खफा नहीं रहता
कोई हँसे तो हंस दिया करते है क्यूँ ?
खफा रहे एक शख्स की वजह से सब से
एक ही फ़न तो हम ने सीखा है
जिस से मिलिए उसे ख़फ़ा कीजे
Khafa Mat Hona
खफा न होना हमसे
अगर तेरा नाम जुबां पर आ जाये
लब तो खामोश रहेंगे ये वादा है मेरा तुमसे
अगर कह बैठें कुछ निगाहें तो खफा मत होना
रुठने का हक हैं तुझे पर वजह बताया कर
खफा होना गलत नहीं तू खता बताया कर
हाले-दिल सुनाने की मुद्दतो से ख्वाहिश हैं
मगर सुना है मुझसे खफा-खफा मेरे हुजूर रहते हैं ?
रूठ जाना तो मोहब्बत की अलामत है मगर
क्या खबर थी मुझ से वो इतना खफा हो जाएगा
या वो थे ख़फ़ा हम से या हम हैं ख़फ़ा उन से
कल उन का ज़माना था आज अपना ज़माना है
थोड़ी थोड़ी ही सही मगर बाते तो किया करो
चुपचाप रहती हो तो खफा खफा सी लगती हो
किस-किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से खफा है तो जमाने के लिए आ
कभी बोलना वो ख़फ़ा ख़फ़ा कभी बैठना वो जुदा जुदा
वो ज़माना नाज़ ओ नियाज़ का तुम्हें याद हो कि न याद हो
हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो
क्या कहूँ क्या है मेरे दिल की ख़ुशी
तुम चले जाओगे ख़फ़ा हो कर
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा
ख़ुदाई को भी हम न ख़ुश रख सके
ख़ुदा भी ख़फ़ा का ख़फ़ा रह गया
Khafa Shayari For Girlfriend
उस से खफा होकर भी देखेंगे एक दिन
के उसके मानाने का अंदाज़ कैसा है
वो ढूढ़ रहे थे मुझ को भूल जाने के तरीके
खफा हो कर उनकी मुश्किल आसान कर दी हमने
ढूंढ़ रही है वो मुझसे ख़फ़ा होने का तरीका
सोचता हूँ थप्पड़ मारकर उसकी मुश्क़िल आसान कर दूँ
कभी बोलना वो ख़फ़ा ख़फ़ा
कभी बैठना वो जुदा जुदा
वो ज़माना नाज़ ओ नियाज़ का
तुम्हें याद हो कि न याद हो
मेरी बेताबियों से घबरा कर
कोई मुझ से ख़फ़ा न हो जाए
मुझको हसरत कि हक़ीक़त में न देखा उसको
उसको नाराज़गी क्यूँ ख़्वाब में देखा था मुझे
खुद को तुमसे अलग कर मैं ख़फ़ा न कर दूँ हर बार
इक टुकड़ा खुद का देने को जेब में रखता हूँ अक्सर
इतना तो बता जाओ खफा होने से पहले
वो क्या करें जो तुम से खफा हो नहीं सकते
इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले
वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते
ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में
हमारे हाल पर कुछ मेहरबां अब भी होते है
करता है जब वो बात तो दिल मचले है मेरा
जब मै बहक जाऊ तो फिर क्यों खफा होता है
अब तो हर शहर में उसके ही क़सीदे पढ़िए
वो जो पहले ही ख़फ़ा है वो ख़फ़ा और सही
मैं ने रो कर गुज़ार दी ऐ अब्र
जैसे तू ने बरस के काटी है
खफा थी शाख से शायद के जब हवा गुजरी
जमीन पे गिरते हुए फूल बेशुमार दिखे
Dost Khafa Shayari
करके मुस्तक़िल दोस्ती फिर वो खफ़ा हो गए
हौले से आये जिन्दगी में
और फिर अचानक दफा हो गऐ
मेरे दोस्त की पहचान यही काफी है
वो हर शख्स को दानिस्ता खफा करता है
यूं लगे दोस्त तेरा मुझसे ख़फा हो जाना
जिस तरह फूल से ख़ुश्बू का जुदा हो जाना
मुझे न सताओ इतना कि मैं खफा हो जाऊं तुमसे
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी सासों से जुदा होना
Angry Quotes For Gf
वो कैसे दिवाली मनाए यारो
जिसकी फूलझड़ी खफा हो
खफा जब भी रहो तब वजह बता दिया करो
अपनी एक खता ढूंढने में हम कई खता कर बैठे
नाराज क्यों हो हमसे किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झुठे
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मारते
वो आए थे मेरा दुख-दर्द बाँटने के लिए
मुझे खुश देखा तो खफा होकर चल दिये
जिस की हवस के वास्ते दुनिया हुई अज़ीज़
वापस हुए तो उस की मोहब्बत ख़फ़ा मिली
वो दिल न रहा जा नाज़ उठाऊँ
मैं भी हूँ ख़फ़ा जो वो ख़फ़ा है
आशिक तो दिखते हैं यूं नुक्कड़ पे कई अक्सर
जो देख ले हम को तो फिर वो खफा होता है
खफा भी है तो शिकवा क्या भला
खयाल भी तो मेरा ही बरकरार है
जो खफा होगा वही बेपनाह इश्क़ करेगा मुझसे
और जो बेपनाह इश्क़ करेगा ओ खफा नहीं होगा
अजीब शख्स है भेद ही ना खुलते उसके
जब भी देखूं तो दुनिया से खफा ही देखूं
कोई अच्छा सा बहाना बनाना तुम मुझ से खफ़ा होने का
क्यूँकि तुझे चाहने के सिवा
मैने अब तक कोई गुनाह नहीं किया है
हर बार इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं
वफ़ा खुद से नहीं होती खफा हम पर होते हो
हमारे दिल न देने पर ख़फ़ा हो
लुटाते हो तुम्हीं ख़ैरात कितनी
मैं ओढूँ बिछाऊँ या लपेटूँ क्या करूँ
रूखी फीकी ऐसी सूखी मेहरबानी आप की
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji