मोहब्बत करना आसान नहीं साहब...
कई भूतों से लड़ना पड़ता है
एक डायन के लिए.. 😁
Best Funny Shayari On Love
अर्ज किया है..
वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना
किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया
उनके गम में जो पी ली शराब
फिर जो हुई तबियत ख़राब
दे टट्टी, दे पेशाब, दे टट्टी, दे पेशाब
उस से कह दो वो मुझे पागल न कहे फ़राज़
मम्मी कहती हैं जो कहता है वो खुद ही होता है
प्यार एक सदमा है धोंको की रवानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं
बस Ex और Next की कहानी है
मत निकालो मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारों 😛
वर्ना उसकी माँ कहेगी कि कमीना मरते-मरते भी
एक राउंड लगा गया 😁😁😁
Funny Status For Whatsapp
इश्क में ख्याल बहुत है इश्क के चर्चे बहुत है
सोचते है हम भी करले इश्क
पर सुना है इश्क में खर्चे बहुत है
दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे
वाह वाह
दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे
क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं
मत कर मेरे दोस्त हसीनो से मोहब्बत
वो तो आँखों से वार करती हैं
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है
वो तो साली मुझ से भी प्यार करती है
हसीनों के चेहरे पर हर लम्हा हर वक्त हंसी होती है
कमबख्त हमारा दिल भी ऐसी ही हसीना पर आता है
जो पहले ही किसी कमबख्त से फंसी होती है
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है
2 Line Funny Love Shayari
न तू छत पे आती, न मैं दीवाना होता
न तू पत्थर मारती, न मैं काना होता
लगता है शायद उसकी नज़र कमज़ोर है
क्युकी उसको मेरा प्यार दीखता ही नही है
मैंने चाहा तुझे अबला समझ कर
तेरे बाप ने पीट दिया मुझे तबला समझ कर
छलकते पैमाने ने मेरे अश्को से कहा
आई हेट टीयर्स पुष्पा आई हेट टीयर्स
खुशबु ने फूल को ख़ास बनाया
फूल ने माली को ख़ास बनाया
चाहत ने मोहब्बत को ख़ास बनाया
और कमबख्त
मोहब्बत ने कितनो को देवदास बनाया
वह इश्क़ की राहों में क्या कमाल करती है
लिखती है आई लव यू और सेंड तो आल करती है
मासूम सी मुहब्बत का फ़राज़ बस इतना सा फ़साना है
अम्मी घर से निकलने नहीं देती और मुझी डेट पर जाना है
न वफ़ा का ज़िक्र होगा न वफ़ा की बात होगी
अब मोहब्बत जिस से भी होगी राखी के बाद होगी
मैंने कहा दिलरुबा उसने कहा पैसे दिखा
मैं बोला पैसा नहीं है उसने कहा कैसे नहीं है
में कहा महेंगायी बहुत है जा फिर तो मेरा भाई है
धड़कन दिल की रुक जाती है आकर थम जाती है
बहुत बुरी हालत होती है यारो
जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है
Comedy & Funny Love Jokes Status
नींद आती है तो एक ख्वाब आता है
ख्वाब में इक लड़की आती है
और पीछे उसका बाप आता है
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है
|
Bank Loan Funny Love Shayari |
प्यार तो हमें भी करना था
पर कुछ ख़ास नहीं हुआ
ताजमहल तो हमें भी बनना था
पर अफ़सोस के लोन पास नहीं हुआ
जब हम उनके घर गए
कहने दिल से दिल लगा लो
उनकी माँ ने खोला दरवाजा
हम घबरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो
आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये
छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए
इस से पहले की
उसकी माँ किसी और की सास बन जाए
Funny Reply To Shayari
जब होता है तुम्हारा दीदार दिल धड़कता है बार-बार
आदत से मजबूर हो तुम, न जाने कब मांग लो उधार
सुनो लड़कियो मेरी बाते तुम भुला न सकोगी
लड़का मैं बिन्दास हूँ, तुम पटा न सकोगी
ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना
किसी मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया
Funny Hindi Shayari Comments
इश्क के चर्चे बहुत हैं दोस्तों हुस्न के पर्चे बहुत है यारों
इश्क करने से पहले जान लेना इसमें खर्चे बहुत है दोस्तो
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब Ending था
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से
कमबख्त वह उसकी शादी तक Pending था
दिल दो किसी एक को वो भी किसी नेक को
जब तक मिल ना जाए कोई Try करते रहो हर एक को
फूल बिना खुशबू बेकार
चाँद बिना चांदनी बेकार
प्यार बिना ज़िन्दगी बेकार
मेरे एस एम् एस बिना
तुम्हारा मोबाइल बेकार
जब जब घिरे बादल तेरी याद आई
जब झूम के बरसा बादल तेरी याद आई
और जब-जब मैं भीगा तेरी याद आई
अब रहा नहीं जाता छतरी लौटा दे भाई
|
Insurance Funny Shayari On Love |
काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना
बेवफाओं पे जो खर्चा होता
उसका क्लेम तो मिल जाता
तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को
न कोई काम करता है न कोई बात सुनता है
मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर मुख़्तसर हैं फ़राज़
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था के छापा पड़ गया
उधर आप मजबूर बैठे हैं इधर हम खामोश बैठे है
बात हो तो कैसे हो जब दोनों तरफ दो कंजूस बैठे हैं
Funny Status For WhatsApp
डाली ने डाली पर नज़र डाली
किसी ने इस पर डाली किसी ने उस पर डाली
हमने जिसपर नज़र डाली
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली
शराब बनी तो मैखाने बने
हुस्न बना तो दीवाने बने
कुछ तो बात है आप में
यूंही नहीं हम पागल खाने में
आशिक पागल हो जाते हैं प्यार में
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतज़ार में
मगर ये दिलरुबा नहीं समझती
वो तो पानी-पूरी खाती फिरती है बाजार में
दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो
अगर हो गई तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त है सबसे प्यारा तो
उसे चैन की नींद सोने मत दो
मोहब्बत करते हैं लोग बड़े शोर के साथ
हमने भी बड़े जोर के साथ
लेकिन अब करेंगे थोड़ा गौर के साथ
क्योंकि कल उसे देखा है किसी और के साथ
मेरे इश्क की बोलिंग ने उसके दिल की
विकेट बहुत उम्दा तरीके से गिराई
तकदीर ऐसी हमारी अंपायर उसका
बाप निकला जिसने ऊँगली नहीं उठाई
और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद
इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
Funny love Shayari
कैसे मुमकिन था
किसी डॉक्टर से इलाज करना
अरे दोस्त इश्क का रोग था
मम्मी के चप्पल से ही आराम आया
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी
दोनों मिलने लगे चोरी चोरी
चूहा बुलाया आओ खेलें आँख मिचोली
बिल्ली चूहे को खा कर बोली
धोखा मिला जब प्यार में हमे
ज़िन्दगी में उदासी छा गयी
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना पर
आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी
अर्ज़ किया है
मीठा आम कभी काचा नही होता
और मेरे बेबी ने थाना थाया वाला
प्यार कभी सच्चा नहीं होता
शाम होते ही ये दिल उदास होता है
टूटे ख्वाबों के सिवा कुछ न पास होता है
तुम्हरी याद ऐसे वक़्त बहुत आती है
जब कोई बन्दर आस-पास होता है
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी
आसमान में काली घटा छाई है
आज फिर गर्लफ्रेंड से मार खाई है
मगर मेरी गलती नहीं है दोस्तो
पड़ोस वाली लड़की आज मिनी स्कर्ट पहनकर आई है
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, 'फराज़'
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना
यूज़ करते हैं मेक-अप का डब्बा रोज़ क्यों
बन संवर कर निकलते हैं रोज़ क्यों
मम्मी, तुम तो कहती थी ईद तो कब की गयी
फिर पड़ोसन से गले मिलते हैं पापा रोज़ क्यों
इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाए हुए हैं
मारा था बाप ने कल उसके आज भाई आये हुए हैं
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं
ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं
जो हमें मामा-मामा बुलाते है
Romantic Funny Shayari For Facebook & Instagram
महंगे तोहफे दिए उन्हें अपना बनाने के लिए
फूल और लिफ़ाफ़े, दिए दिल की बात बताने के लिए
वो आये तो ज़रूर हाथ में डोर लेके
लेकिन मुझे अपना भाई बनने के लिए
कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो
ये बादल☁ये बिजली⚡सिर्फ आपके लिए है
ये मौसम❄ये हवा💨सिर्फ आपके लिए है
कितने दिन बीते🤔आपको नहाये हुए
ये बेवक़्त बारिश🌧 सिर्फ आपके लिए है
चाँद को तोड़ दूंगा, सूरज को फोड़ दूंगा
तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली को छोड़ दूंगा
वो ज़हर देकर मारते तो
दुनिया की नज़र में आ जाते
अंदाजे कत्ल तो देखो
मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली
दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे
वो हमें हम उन्हें, वो हमें हम उन्हें
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे
फनी शायरी
ए खूबसूरत हसीना
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है
और जिसपे हम लाइन मारते हैं
वो तू नहीं तेरी सहेली है
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई
बेवफा तुम हो तो वफादार हम भी नहीं
बेशर्म तुम हो तो शर्मदार हम भी नहीं
प्यार के इस मोड़ पर आकर कहती हो
शादी शुदा हो तो कुंवारे हम भी नही
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji