Honeymoon Shayari
वो दिन जल्द आएगा जब तुम बनोगी दुल्हन ओर
मेरे सर पर दूल्हे का सहरा पहना होगा
मन तो करता है अभी Honeymoon को चले जाएं
लेकिन अभी थोड़ा और ठहरना होगा
एक दिन नही 1 महीनें तक हम यार करेंगे
हम दोनों मिलकर एक दूसरे से आँखे चार करेंगे
बस कुछ और पल मेरा इंतज़ार करना
हम अपनी Honeymoon पर जी भर के प्यार करेंगे
रिश्ता ये बेमेल सा हो ना जाए हलाक़
हनीमून पैकेज में शामिल दिखे तलाक़
मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए
न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए
मुझे ही सहना हैं ग़म जुदाई का
तुम्हारा क्या तुम तो पति के साथ
हनीमून मनाने चली जाओगी
बेपनाह मोहब्बत जो है तुझसे तो
इंतज़ार तो करूँगा मैं
एक वक़्त आएगा जब सुबह से लेकर
शाम तलक तुझसे प्यार करूँगा मैं
लेकर अंगड़ाई ठंडी सुबह में
उतर गई मैं बिस्तर से
लेकर शॉवर शीतल जल से
जल गई मैं प्रेम अगन में
छुअन प्रियतम की कुछ यूँ थी
रात भर कसमसाई उनके बाहों में
प्रेम रस से सराबोर हुई
रात गुज़र गयी आधी नैनन में
Romantic Honeymoon Quotes In Hindi
जब खामोश आंखो से बात होती है
तो ऐसे ही मोहब्बत कि सुरुआत होती है
तेरे ही ख़यालो में डूबे रहते है
न जाने कब दिन और कब रात होती है
अर्ज़ किया है अँधेरी रात है
पहली मुलाकात है मेरे महबूब में
कोई तो बात है
तेरे लबों से मेरे लब मिलने लगे
आग लगने लगी और जिस्म जलने लगे
रोक ना पाई मुझे कोई शर्मो हया
तेरी बाहों में आकर हम युं पिघलने लगे
काश एक दिन ऐसा भी आए
हम तेरी बाहों में समा जाए
सिर्फ हम हो और तुम हो
और वक़्त ही ठहर जाए
रात का अँधेरा कुछ कह रहा
चाँद अपनी चांदनी में बह रहा
रात का अँधेरा संकेत दे रहा
चलो सो जाये ये कह रहा
हनीमून शायरी
चलो इश्क़ में कुछ यु अंदाज़ अपनाते हैं
तुम आँखें बंद करो हम तुम्हे सीने से लगाते हैं
सिर्फ एक पल और जिंदगी पूरी
साथ बस तू और कुछ नही जरूरी
जिस्म से नहीं, रूँह से तुम्हे चाहते है
मौत तो मुक्कमल है
एक न एक दिन आनी है पर
कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है
Cute Couples Love Honeymoon Status
वो कह के चले इतनी मुलाक़ात बहुत है
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है
होठों पर हंसी आ जाती है
निगाहें अपने आप झुक जाती हैं
जब आप सामने आते हो
तो प्यास लबो की बुझ जाती है
मत पूछ मुझसे जागने की वजह
यह चांद तेरा ही हमशक्ल है जो
मुझे सोने नहीं देता
बोल दूँ ?? क्या वो बात..
जो जाने कब से ज़ुबा पे है
प्यार है.. इकरार है..
हाँ, तुमसे है.. बेहिसाब है.. बेइन्तिहाँ हैं
I Love You
वो रातें मेरी सज जाया करती थी
जब पूरी रात वो अपनी बाते फ़रमाया करती थी
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji