Jeans Top Shayari
जींस, टॉप मुझे शॉट्स पसन्द है
हाँ, मुझे उसकी बातों से ज्यादा
उसके Thoughts पसन्द हैं
Attitude तेरा week है
English थोड़ा ठीक है
Jeans-Top न पहना कर पगली
तू साड़ी में Fit है
मेरी जींस पे तानाकशी करनेवाली
कल घाट पे मिली
महज़ एक कोट में डुबकी लगाती
Jeans Ki Shayari
मुझे उसके जींस पहनने से ज्यादा,
उसका दुपट्टा ओढ़ने का लहजा भाता है..
बड़ी अकड़ कर आई हो
जींस पहन कर काला
अब वो आशिक चला गया
जिसका पकड़ रही हो ताला
वो सूट में भी अच्छी लगती है
वो जींस में भी अच्छी लगती है
मगर जब जब मुंह फुलाकर रखती है
तो क्या कमाल लगती है
Boyfriend Jeans Shayari
Jeans T-Shirt पहनके जब मैं तयार होता
उठा के Mobile, Bike पे सवार होता
लोग छत पे चढ़कर कहते है
काश ये लड़का हमारी लड़की का प्यार होता
Hindi Quotes On Jeans
आनेवाली पीढ़ी मां के
आंचल का सुख नहीं पायेगी,
क्योंकि जींस पहनने वाली मां
आंचल कहा से लाएगी?
साड़ी में हैं तो संस्कारी हैं
जींस और टॉप पहना तो बाजारु हो गई
कभी बुर्क़ा, कभी बिकिनी
कभी जींस तो कभी सूट सलवार
यूं तो तुम हर लिबास में कहर ढाती हो
मैं फ़क़त देखता रहता हूँ तुम्हें
जब साड़ी में बैकलैस ब्लाउज़
पहनकर मिलने आती हो
दुनिया का खेल तो देखो जनाब
कि आज वो फटी जीन्स भी
ऊँचे दामों में बिकती है
और उस गरीब की फटी धोती
का कोई मूल्य नहीं
ना गाड़ियों का शौक, ना दिखावे के शौकीन
सिंपल सी Life अपनी, जितनी सिंपल जींस
Jeans Quotes For Instagram
ऐसी अपनी Wife हो
Jeans जिसकी Tight हो
चेहरा जिसका White हो
बालों में Style हो
होठों पर Smile हो
india की पैदाइश हो
सास की सेवा जिसकी ख्वाइश हो
तो क्या हसीन Life हो
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji