Kurta Pajama Shayari


Kurta Pajama Shayari

कहां चाहते है तुम्हे
हम तो तुमसे इश्क करते है
लोगो को पसंद आते होंगे तुम सूट में
हम तो तुम्हारे कुर्ते पजामे की सादगी पर मरते है

महफ़िल में चारों ओर हमारी ही
चर्चायें हो रही थी बारी- बारी
क्योंकि मैंने पहना था खादी कुर्ता
और उसने बनारसी साड़ी

मेरी ईद जाना तब होगी
जब मैं तुम्हे कुर्ते पजामे में देख लूं

Shayari On Kurta Pajama


अब साथ नहीं है हम फिर भी
इस दिल की दिमाग से जुस्तजू क्या है
आज भी तेरे दिए हुए
उस कुर्ते में वो खुश्बू क्या है

वैसे तो एक अरसा हुआ ग़ालिब
पर लगता है पिछले साल लगाया था
खुसबू आज भी उसमें कमाल कि है
जिस कुर्ते पे तूने गुलाल लगाया था

मुझे बादल का एक कुरता सिलवाना है
दिल का माप ले जो कोई दर्जी ही कहाँ

ज्यों तेरे कुर्ते में बसे इत्र की ख़ुशबू
वज़ूद में तेरे बसूँ, ये मेरी आरज़ू

मन मेरा खादी का कुर्ता और
तुम उस पर लगा चाय का दाग प्रिये

उतर कर मुझमें तेरा कुर्ता
मुझे सलाम करता है
जब भी पहना तुझे किसी और ने
खुद ही वो हर पल तेरे नाम करता है

Kurta Pajama Punjabi Shayari


Kurta Pajama Punjabi Shayari

ਸਾਡੇ Kurte ਤੇ ਕੋਈ Tag ਨਹੀਂ
ਅਸੀ Desi ਜਿਹੇ ਬੰਦੇ ਆ
ਸਾਨੂੰ ਤੂੰ ਸ਼ਕਲੋ Judge ਨਾ ਕਰੀ ਬਲੇਆ
ਕਈਆਂ ਲਈ ਅਸੀ ਚੰਗੇ ਆਂ
ਤੇ ਕਈਆਂ ਲਈ ਅਸੀ ਮੰਦੇ ਆ

ਨਾ ਮੈਂ ਪਾਉਂਦਾ Gucchi
ਨਾ ਮੈਂ ਪਾਉਂਦਾ Armani ਨੀ
ਕੁੜਤੇ ਪਜਾਮੇ ਨਾਲ Rayban aa
Desi ਜੱਟ ਦੀ ਨਿਸ਼ਾਨੀ ਨੀ

ਸਾਨੂੰ College🏫ਨੇ ਸਾਫ ਮਨਾ ਕਰਤਾ
ਤੁਹਾਨੂੰ ਕੁੜਤੇ ਪਜਾਮੇ ਪਾਉਣੇ Ban ਆ❌
ਪਰ ਕੌਣ ਸਮਝਾਵੇ,😜ਇਹ ਕੁੜੀਆਂ ਸਾਡੇ
ਕੁੜਤੇ ਪਜਾਮੇ ਦੀਆਂ Fan ਆ ❤️

Munda Kurte Pajame Da Hove Shaukeen
Kudi Bhi Att Karaundi Aa Ni Pa Ke Suit Rangeen

ਤੈਨੂੰ ਦੇਖਿਆ Suit ਪ੍ਰੈਸ ਕਰਦੀ ਨੂੰ 
ਦੇਖ ਯਾਰ ਵੱਟਾਂ ਆਲੀ ਪੱਗ ਸਜਾਉਂਦਾ
ਬਹੁਤੇ Fashions ਦੀ ਸਾਨੂੰ ਲੋੜ ਨਾ 
ਸਾਡਾ ਕੁੜਤਾ ਪਜਾਮਾ ਈ Brands ਨੂੰ ਅੱਗ ਲਾਉਂਦਾ

ਕੁੜਤੇ ਪਜਾਮੇ ਨੂੰ ਰੀਝ ਨਾਲ ਸਮਾਉਣਾ
ਫਿਰ ਓਹਨੂੰ ਪਾ ਕੇ ਰੀਝ ਨਾਲ ਦਸਤਾਰ ਨੂੰ ਸਜਾਉਣਾ
ਓਹਦੇ ਕੱਲੇ ਕੱਲੇ ਲੜ ਨੂੰ ਪਿਆਰ ਨਾਲ ਲਾਉਣਾ
ਪੱਗ ਬੰਨਣ ਵੇਲੇ ਟਾਈਮ ਵੀ ਰੀਝ ਨਾਲ ਲਾਉਣਾ

ਚਾਹੇ ਸਾਡੇ ਪੱਗ ਤੇ ਪਜਾਮੇ ਤੇ Tag ਨਾ ਕੋਈ
ਪਰ ਸਾਡੀ Look ਬ੍ਰਾਂਡੇਡ ਤੇ ਦਿਲ ਡਬਲ Branded

ਟੌਰ ਤਾ ਅਸਲੀ ਕੁੜਤੇ ਪਜਾਮੇ ਵਿਚ ਹੀ ਬਣਦੀ ਆ
ਪਾਟੀਆਂ ਹੋਇਆ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਤਾਂ
ਦੇਸ਼ ਦੀ Economy ਹੀ ਚਲਦਿਆਂ

Kurta Pajama Quotes


काफी शराफत से रहा करता था मैं
वो आए तो मामला थोड़ा संगीन हो गया
और
एक ही तो सफ़ेद कुर्ता बचा था मेरे पास
मगर अब उनके आने से वो भी रंगीन हो गया

मैं कुर्ता पहन के बाँह चढा लेता हुँ
वो भी बाल बांधकर बिंदी लगा लेती होगी

पीले से कुर्ते में तुम क्या खूब लग रही थी
जैसे मानो सैकड़ों बीघा जमीन पर
उगे गेहूं में कहीं एक सरसों का फूल

यू हाथ में घड़ी बाँध और
मॉडर्न कपड़े पहन जो तू रोज़ सवरता है
इन सब की ज़रूरत है क्या
मेरा दिल तो आज भी तेरे हाथ के कड़े और
कुरते पर अटका है

पूरे समय करते रहे छुड़ाने के लाखों जतन
उसके झुमके में जो अटका मेरे कुर्ते का बटन

कभी वक़्त निकाल कर मेरे कुर्ते का बटन टाँक दो
हाँ वही जो तुम्हारे कंगन से फँस कर टूटा था

दो घंटे, बेठे रहे, लिखते रहें,
कुर्ते पर सिलवटें आ गई बेठे-बेठे
पर मन की तो कब की हट गई

कुर्ता पजामा शायरी


जो तेरे कुर्ते के तीसरे बटन पर अटका है मेरा एक बाल
उसे तुम शिद्दत से हटा लेना वरना उठ बैठेंगे कई सवाल

साथ ही मिटा लेना उस कुर्ते पर लगा मेरे दुपट्टे का कच्चा रंग
बस रखे रहना उस कुर्ते पर मेरी यादें जो बीती है तेरे संग

सफेद सूती का चूड़ीदार सलवार कुर्ता
और
दुपट्टा उतना ही सतरंगी जितने हमारे सपने

कैसे भूलूँ ख़ता को उसकी
उसका जुर्म बड़ा संगीन है
कभी उसने भिंगोया था जो
कुर्ता आज भी रंगीन है

मेरे फटे कुर्ते पे अब कभी तुम तंज मत करना
मेरी मां ने सिलाया था, नमाज़ो में पहनता हूं

खुद को मौन के धागे में पीरोकर
सुकून का कुर्ता पहना लिया हमने

तेरी जुल्फों को सहेज कर जो जुड़े से बांधा
लगा जैसे तेरे पल्लू को अपने कुर्ते से बांधा

रोज़ ये कलफदार कुर्ते कहाँ से लाऊँ
तेरे मतलब का मैं किरदार कहाँ से लाऊँ

Kurta Pajama Status


तुम Raymond की डिजाइनर ड्रेस
मैं चोर बाजार का फटा कुर्ता हूं...😉
😘 तुम चिकेन बिरयानी खाती हो
और मैं बैगन का भुर्ता हूं...🤭

खुश्क आँखों में वो दरिया की तराई ले गया
एक कुरता रह गया था वो भी भाई ले गया

इन सब के पजामे टाइट हो गए 
ब्लैक कमाने वाले वाइट हो गए

If you have any quote on Kurta Pajama. So please type on comment box for our lovely readers.