Fearless Quotes In Hindi


निडर शायरी | Fearless Quotes In Hindi

डर होना जरूरी है
लेकिन निडर होना
उससे भी जरूरी है

डर की आड़ में यूँ ना तुम छिपा करो
निडर बनकर अपने हक के लिए लड़ा करो

डरते डरते निडर बन गया मै

शेर की तरह जीना चाहते हो
शेर की तरह निडर बन जाओ

पास से नज़र है
पहले था डरा हुआ पर
तेरा भाई अब निडर है

Fearless Status


डर का खेल
निडर होके खेल...

जहां तुम गलत नहीं
केवल वहीं तुम निडर हो

तन्हा सफ़र.. अनजान डगर
होकर निडर, चल मुसाफ़िर

डर को इतना डराओ
कि वो डर-डर के निडर हो जाये

हम निडर तब बनते हैं
जब हम वो करते हैं
जिसे करने से हमें डर लगता है।

हर बहाने के पीछे एक डर होता है
और बार बार अभ्यास से हम निडर बनते है

निडर शायरी


जिन्दा रहने की "ख्वाइश" वो करते है
जिन्हे मौत का "डर" होता है
दुनिया की हर "मुसीबत" से वही लड़ते है
जो अपनी दुनिया में "निडर" होता है

लड़खड़ाते हुए जुबान से
अक्सर झूठ को छुपाते हैं
सच कड़वा लेकिन होता है
लेकिन बेझिझक निडर होता है

अपनी दिनचर्या को भी बदलना होगा
नहीं टिकना है भय के साथ
सफल होना है तो निडर चलना ही होगा

थक कर राहो मे ही बैठ जाते हैं
लोग कहाँ वो मंजिल को पाते हैं
बैखोफ जलते है चिराग़ बस वही
जो निडर तूफानो से भिड़ जाते हैं

जब करवां हो मुश्किल
न साथी न कोई मंजिल
हर कोई बना मुक्तसर हो
तो समझो कि तुम निडर हो

Motivational Quotes In Hindi


अगर आप ज़माने से डरते रहोगे
ये आपकी हदे तय करता रहेगा
जब आप निडर हो जाओगे
तो जीवन असीम हो जायेगा

जिन्दगी मे प्रसन्न रहना सीखिए दोस्तों...
अप्रसन्न तो बहुत लोग रहते हैं
निडर रह कर जीवन का आनंद लिजिए
डर के तो बहुत लोगो रहते हैं
तो क्यों न हम कुछ भिन्न करें

तुम्हारी ख्वाहिशें भी पूरी होगी तू चिंता न कर
बस चलता चल तू अपनी राहों में होकर निडर
उम्मीद की लौ को बुझने ने देना जो कांटे भी चुभे अगर
फिर देख
कामयाबी किंस तरह तुझे गले लगायेगी आकर तेरे घर

Nidar Shayari


डर किस बात का, मैं निडर हूँ बड़ा
क्योंकि अच्छों के साथ, ईश्वर है खड़ा
मनुष्य क्या, कभी किसी से डरा है
जिंदगी के हर मुसीबत से लड़ा है

मुझे अब इस अंधियारे से नही डरना है
बनके निडर अब इस अंधियारे से लड़ना है

यूँ निडर मैं खड़ा हूँ
मगर सोच में पड़ा हूँ,
चाहे दिन हो या रात
उस जगह ही डटा हूँ

जब दर्द बेअसर हो
दुख का न कोई डर हो
संग बेवफ़ा हमसफ़र हो
तो समझो कि तुम निडर हो

उसे उस राह पर चलना है जिसे वो जानती नहीं
वो है तो निडर पर खुद को अभी पहचानती नहीं

सच्चे हो तो किस बात का डर तुमको
जुदा ये अंदाज़ बनाएगा निडर तुमको
याद रख
ऊँचे आसमान से नहीं डरता परिंदा है
इसलिए उड़ान की मिसाल में जिंदा है

Dare Devil Status


कुछ खो देने से भी ज्यादा भयानक होता है
लेकिन, कुछ खो देने के बाद
ये डर भी खो जाता है,
फिर इंसान बेख़ौफ़ और निडर हो जाता है।

गांव, शहर या छत, आंगन
गली, मोहल्ला और बाजार
लूं सांस कहां निडर होकर
वो जगह दिखा दो बस एक बार

आज हर क्षेत्र में आगे है भारत की नारी
आज हर क्षेत्र में बेफिक्र-निडर है भारत की नारी
अपने सपनों की उड़ान भर रही हर क्षेत्र में आज
आज हर क्षेत्र में सफल लीडर है भारत की नारी

ज़िम्मेदारियों से है वो अपनी बेखबर
अपनो के हालातों का नही है उसे कोई भी डर
घाट घाट वो भटक रहा है
मानो बन गया है वो निडर...

जो निडर होते हैं
उनके भी मन में डर होते हैं
फ़र्क बस इतना सा है कि डर से मिलकर
वो अपना धीरज नहीं खोते हैं

Dare Devil Quotes In Hindi


न बन कभी भीड़ का हिस्सा
ये भीड़ साहस देती है पहचान नहीं
निडर है अगर रुतबा खुद का
मिलेगा सबकुछ जो मुक़द्दर में भी लिखा नहीं

होने का काम है होना,
तू घर में रह या कर तू सफर
सावधानी रख, पर रह तू निडर

आज जो मैं सहमा था,
कल को निडर हो जाऊँगा
आज की हार से सीखा बहुत कुछ
कल को जीतकर ही आऊँगा

ना कुछ पाने की चाह, ना हो खोने का डर
मिट्टी का इंसान भी हो जाए सबसे निडर

खुले दिमाग़ सवालों का सामना करके
क़लम उठाऊं, निडर हो के फ़ैसला लिक्खूँ
वो एक बात जो सीनों में सबके घुमड़े है
उस एक बात का मैं पूरा माजरा लिक्खूँ

जब किसी को खोने का डर लगे
और वो खो जाये हमेशा के लिए
तो हम निडर हो जाते हैं
ज़िन्दगी भर के लिए

निडर होकर चल तेरा यही पहचान है
समय पर चल तेरा यही कल्याण है

निडर बनना है तो
सच्चाई के रास्ते पर
चलना शुरू कर दीजिए

निडर हो के जीना कोई आप से सीखे
आप हो महादेव 🔱 आपको कौन सिखाएं

अपनो ने तो बहुत कोशिश की
मुझे बार-बार नीचे गिरने की
मगर मैं तो निडर हूँ मेरी आदत है
बार-बार खड़े हो जाने की

Fearless Captions


घर है पर बेघर हूँ
डर है कि निडर हूँ

किसी ने पूछा कि
सबसे निडरता का काम क्या हैं?
मैने कहा- सपने देखना

उजाले में डरता रहता है
उसका साया बस अंधेरे में निडर बनता है

दिल का कमजोर बहुत था मै
फिर भी लोगों के सामने निडर बनता था
क्यूंकि मुझे मौत पसंद थी
पर बदनामियाँ नहीं....!!!

डर जिंदगी में दायरे बना देता है
निडर हो के जीना है जीना

साहस सहनशीलता से ही उत्पन्न होता है
महज़ निडर होना काफी नहीं

बेपरवाह,बेखौफ,निडर बढ़ती उम्र के साथ
साथ तो हैं, पर हर नजर से डर
समाज क्या कहेगा
है इस बात का असर

निडरता पर शायरी


सख़्त कुछ ज़्यादा ही डगर है
पर हम सब भी बहुत निडर हैं
कैसा भी तूफाँ हो इस सफर में
आगे बढ़ने पे हर दर्द बेअसर है
मेरी तो सिर्फ़ मंज़िल पर नज़र है
मन में हिम्मत और दिल में सबर है
कुछ पाने और कुछ खोने का डर है
मौजों में रवानी साहिल भी इधर है
अल्लाह है साथ तो नहीं कोई डर है
क्यूँकि नाउम्मीदी भी एक कुफ्र है

सागर की हर लहर
तू भी अब मत ठहर
आगे बढ़ होकर निडर
डटकर सामना कर
पथ है काँटों से भरा
चुनकर काँटे फूल भर
रास्तों को धूल कर
चल भेद दे तू लक्ष्य को
न अब तनिक भी देर कर

गुम हो जाने का डर, बनाता नहीं निडर
जब हम बनेंगें निडर, तभी मिलेगी सही डगर
रखोगे हौंसला अगर दिखा पाओगे हुनर
देखते देखते मुश्किल झट से जाएगी गुज़र
तुम भी बन जाओ ना निडर