Dhaba Shayari
Candle Light Dinner वाला नहीं चाहिए
चाहिए तो वो जो कहे कि चले ढाबे पर चाय पीने
अपनी मोहब्बत को यूंही थोड़े भूलूंगा
गंगा किनारे तेरे नाम का ढाबा खोलूँगा
चलो किसी तो काम आई मोहब्बत हमारी
ईश्वर करे ढ़ाबा अच्छी चले तुम्हारी
तुम आओ तो नई जिंदगी की शुरुआत करते है
वरना चाय, काॅफी, तंदूरी रोटी तो रोज खाते है
जब भी दोस्तो से ढाबे पर मुलाकात करते है
ढाबा शायरी
चलो अब गले मिलते हैं
फासलों को मिटा देते हैं
चलते हुए रास्ते में कोई ढाबा मिले
तो एक कप चाय पी लेते हैं
चल जा सनम तू उसके साथ
तुझे रोक नहीं सकता बाबा
प्यार को बेकार नहीं होने दूंगा
तेरे नाम का खोलूंगा ढाबा
लड़की तो मुझे बेहद प्यार करने वाली चाहिए
गोल रोटियों का क्या है...
वह तो मैं ढाबे से भी ले आऊंगा
Restaurant Quotes In Hindi
जब मैं Restaurant पहुंचा
वहां waiter ने मुझसे पूछा
Sir Order Please..
मैंने कहा यह रेस्टोरेंट है अदालत नहीं
याहां दिल मिला करते हैं मुजरिम नहीं
फरियाद ले जा और Coffee लेकर आ
😀😉😛
जो Restaurant में
अपने खाने का बिल नहीं दे सकता
वो तुम्हें दिल क्या ख़ाक देगा
Restaurant Status
कर्म एक ऐसा रेस्टोरेंट है
जहां आडर देने की जरूरत नहीं होती
हमे वहीं मिलता है जो हमने पकाया है
मैं ठेले पे खाता बड़ा पाओ और
तुम रेस्टॉरेन्ट में पिज़्ज़ा खाती हो
हमे नही बताना तो मत बताओ पर
पकड़े जाने पर मुझे ही झुठलाती हो
रोटी अब मीठी कहा
वो मां के हाथ का खाना कहा
अब आ गया रेस्टोरेंट
वो चूल्हे का ज़माना कहा
Restaurant Jokes
कल मैं रेस्टोरेंट गया
वहां लिखा था प्लेट में हाथ न धोये
फिर मैंने बड़ी मुश्किल से
गिलास में घुसाकर हाथ धोये..😉
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji