Railway Station Shayari
अब अपनी हिफाज़त नहीं हो रही मुझसे
मेरे अंदर से मेरा सबकुछ निकल रहा है
मैं बहुत दूर निकल आया हूँ अपने घर से
बस ट्रेन चल रही है और स्टेशन निकल रहा है
आता है मनाने में मजा
तो उसे रूठ जाने दो
अगर तेरी ज़िन्दगी बनती है
तो दिल टूट जाने दो
ध्यान से देख वो स्टेशन पर ही है
उससे मुलाकात होने में
अगर गाड़ी छूटती भी है
तो छूट जाने दो
स्टेशन जैसी हो गई है जिन्दगी
जहाँ लोग तो बहुत हैं पर अपना कोई नहीं
स्टेशन मिलने और बिछड़ने
वालों का बहीखाता होता है
बिना कुछ लिखे भी
कितना कुछ लिखा जाता है वहीं
स्टेशन पर लोग अंजान मिलेंगे
मिलोगे रोज़ उनसे कुछ तुम्हारी जान बनेंगे
करोगे देरी आने मे ट्रैन तुम्हारी छूट जाएगी
ढूंढोगे स्वार्थ अपना बनाने मे
दोस्ती तुम्हारी टूट जाएगी
Railway Station Jokes
फैसला कर लिया है तुम्हें छोड़ देंगे हम
गिड़गिड़ाना हमारे बस में नहीं है
ये वहम तेरा तोड़ देंगे हम
और तू जा चली जा जैसे भी जाना है
अगर नहीं मालूम रास्ता तो
चल रेलवे स्टेशन तक छोड़ देंगे हम
😎😎😎😎😎😎
I laugh अकेले-अकेले
When Someone asks me
"भाई कौनसा station आया?"
And I'm like
"Railway station ही आया होगा
bus stop थोड़े न आया होगा 😛
जिंदगी के हर Stoppage पर तेरा नाम रहता है
उतर तो जाऊ लेकिन सामने T.T खड़ा रहता है
India is a nation
Dadar is a station
Don't fall in love , first
Complete your education
😁😁😁
सुनो
आजकल तुम्हें गाते हुए बहुत देखती हूँ..!
कहीं तुम स्टेशनछाप भिखारी तो नहीं...😜
Sad Love Station Shayari
रेल सा मैं गुजर गया
तुम स्टेशन सी आई ही नहीं
शहर के किसी खाली स्टेशन पर
कोई मुसाफिर उतरा होगा
शहर के किसी खाली कमरे मे
कोई चेहरा फिर उतरा होगा
मैं वो छोटा सा स्टेशन हूँ
जहाँ से वो गुजरती तो रोज है
मगर रुकती कभी नहीं....
जिंदगी रेल सी गुजर रही है
उम्मीदें स्टेशन सी छूट रहीं है
स्टेशन से जज़्बात मेरे
ठेहरे बहुत से लोग पर
मुसाफ़िरो की तरह
तुम ट्रेन की तरह निकली और
मैं स्टेशन बनके रह गया
Railway Station Status
तुम मेरी जिंदगी में आये और चले भी गए
जैसे स्टेशन पर कुछ देर रुक कर गाड़ी निकल जाती है
वो जाते हैं, फिर लौट आते हैं
हमें स्टेशन और
खुद को रेल गाड़ी समझ रखा है..!!
यादों का स्टेशन आ गया
ऐ दिल मुझको यहीं उतरना हैं
स्टेशन पर हम हाथ लहराते रह गए
वो खुद को छोड़कर हमें साथ ले गए
रेलवे स्टेशन शायरी
Local train सी हो गई है जिंदगी
कमबख्त हर स्टेशन पर रुक जाती है
मैं Relationship की गाड़ी में
उसके साथ चलते-चलते चढ़ गया
अब वो किसी station में
उतरने की कोशिश कर रही हैं
लाखों लोग हैं यहाँ, अनजान
ना जाने कहाँ से आये,
पता नहीं कहाँ को जाएंगे,
बिना लिए एक छोटी सी मुस्कान,
स्टेशन भी गज़ब की जगह है, साहेब!
मुलाक़ात करा देते हैं,
इन लोगों से बिना बताए पहचान
Railway Station Quotes In Hindi
कुछ रिश्ते मतलब की पटरी पर
चलने वाली वो रेलगाड़ी हैं
जिसमें जिस जिस का स्टेशन आया
वो उतरता चला जायेगा
Station जैसे लगने लगी है जिंदगी
हर कोई आता है चार पल ठहरता है
दो पल इस्तेमाल करता है
और आगे निकल जाता है...
Hindi Captions For Railway Station
Life is a journey
Wait for the right station
जिंदगी के सफर में अनेक स्टेशन आएँगे
आपको तय करना है की कहा रुकना है
और कहा से कट लेना है
Train जैसी हो गई है जिन्दगी
बिना मतलब
किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकती
If you can't stop in the right station
Then you are in the wrong journey
Success is not a Station to Reach it
Its a Journey to Travel in it...
Love Station Quotes In Hindi
खबर मिली कि आज
स्टेशन पर शायद तुम आने वाले हो
रेलगाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया
कमबख्त सांसों की रफ्तार में
राह हर ओर से खुली हैं तू कहीं से भी आ जा
मेरे अंदर की पटरियों पर स्टेशन बहुत हैं
मैं रेलगाड़ी सा तेरे शहर से गुजरू
तू बंद फाटक पर इंतजार करें
5-7 मिनट ही सही तू
सब कुछ छोड़कर मेरा दीदार करे
ज़िन्दगी और मौत तक पहुँचाने वाली ट्रैन थी
और "तुम" इसका सबसे खूबसूरत स्टेशन
I Don't know why my Heart is always STATION to Receive you..
काश कि कभी ऐसा हो जाए
स्टेशन पर बैठा जो इंतज़ार करूं तेरा
तूं कविता सा बनकर खुद ही मेरे सामने आ जाए
मैं रेल सा तुम स्टेशन सी
तुमसे शुरू तुमपें ही रुकूँ
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji