TV Shayari
आज मैंने खुद को TV में देखा
बहुत अच्छा लगा पर
तब जब TV बंद था 😂
बस इतना अमीर बनना है कि
टीवी रिमोट पर थप्पड़ मारने की
जगह उसमे सेल डाल लु
दूरदर्शन सिर्फ़ नाम नहीं, टेलीविजन का पर्याय था
आजकल के सैंकड़ों केबल डिश-टीवी पर भारी था
कुछ पल बैठा करो बीवी के पास..
हर चीज नहीं मिलती टीवी के पास..
Television Status & Quotes In English
TELEVISION
OR
Tell A Lie Vision
I have a doubt 🤔
Black is a color,
White is also a color,
But Black and
white TV is not a colored TV.
Why 😥
If my t.v. could speak
It would say that babe why..
Why everytime you use me as a background music
while using your mobile..?
Television to me is
A box of entertainment..
World Television Day Shayari & Quotes
गलती बैटरी की होती है और
थप्पड़ रिमोट को खाने पड़ते है
बिजली का बिल
ज्यादा आने पर 2 दिन तक तो
फ्रिज, पंखे टीवी और
मिक्सर सब दुश्मन ही नजर आते हैं
Tv Remote Jokes & Quotes
That awkward + frustrating moment
When some kissing scene comes
Remote control doesn't work and
Someone enters your room..
भाई बहन का रिश्ता ही अलग होता है
एक दूसरे को किडनी देंगे पर
टीवी का रिमोट नहीं देंगे
दुनिया में टीवी का रिमोट ही एक मात्र ऐसी वस्तु है
जिसकी पीठ काम न करने पर ही थपथपाई जाती है
उसको मैंने प्यार से समझाया
बहुत प्यार से समझाया
पर वो समझ ही नहीं
फिर मैंने जोर से लगाया
अब थोड़ा ठीक चल रहा है
यह टीवी का रिमोट भी ना
आपको क्या लगा 🤣🤣
दुनिया की सारी लड़ाई एक तरफ
और टीवी के रिमोट के लिए
भाई बहन की लड़ाई एक तरफ
टीवी पर शायरी
अखबार और टीवी से दूर रहने लगा हूँ
आजकल कुछ ज्यादा जीने लगा हूँ
थोड़ा और ज्यादा जीना चाहता हूँ
अब फ़ोन भी दूर रखना होगा
काग़ज़ पे लिखा एक शेर बकरी चबा गई
टीवी पे चर्चा हुआ बकरी शेर खा गई
वो भी क्या दिन हुआ करते थे
जब T.V. fat और हम thin हुआ करते थे
अब ये भी क्या दिन नज़र आ रहे हैं
जब T.V. पतले और हम मोटे होते जा रहे हैं
Watching TV alone
Ads are like :-
Tide !! Kyu chok gye na..
Watching TV with parents
Ads are like :-
Bheegey hoth tere..
pyasa dil yeh mera..
TV Memes And Jokes Status
आजकल किसी पर भी
भरोसा नहीं करना चाहिए
अभी मैं TV छोड़ कर
पानी लेने चला गया
इतनी देर में कुछ गुंडे
एक लड़की को उठा ले गए
TV पर ऐसे अच्छे बहुओ का Role करती है
असलियत तो
BIG BOOSS मे जाके पता चलती है
किसने कहा के FOGG चल रहा है
TV खोल के देख
Indian Army का ख़ौफ़ चल रहा है
टीवी को कर बंद, मोबाइल दूर हटा कर देख
जिंदगी क्या है, कागज कलम उठा कर देख
Life एक TV सीरियल की तरह हो गई है
Life में ड्रामे ही खतम नही होते
तुम टी.वी. क्यों नहीं देखते ?
मैं दूसरों की नज़र से
दुनिया नहीं देखना चाहता
TV Lover Jokes
काम ऐसा करो जो टीवी में आए
ऐसे नहीं कि CCTV में आ जाए
ऐसा कौन सा चैनल लगे कि
पूरी फैमिली एक साथ बैठकर
टीवी देख सके..
उसका पता आज तक
Nasa के साइंटिस्ट भी नहीं लगा पाएं
आवश्यक सूचना
जब तक टीवी पर डरमी कूल की एड नहीं आएगी
तब तक गरमी घोषित नहीं की जाएगी
ये उन दिनों की बात है
जब एक घर में एक T.V. होता था
अब हर एक जेब में एक T. V. होता है
Television Shayari
सब की पसंद पूरी करने में बीती उम्र सारी
एक रिमोट सी हो गई है घर में हालत हमारी
जितने नाटक तुम करते हो ना
उतने तो टीवी पर भी नहीं आते
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji