Relationship Shayari Images In Hindi
कोई भी रिश्ता बनाना इतना आसान हैं
जैसे मिट्टी पर मिट्टी लिखना
पर उसे निभाना उतना ही मुश्किल है
जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे
एक न मिटने वाल एहसास रहे
कहने को छोटी से हैं ये जिंदगी
लम्बी हो जाए अगर अपनो का साथ रहे
जो रिश्ता हमको रूला दें
उससे गहरा रिश्ता कोई नहीं
जो रिश्ता रोते हुए छोड़ दें
उससे कमजोर रिश्ता कोई नहीं
बूरे वक्त में भी जो रिश्ता निभाए
उससे बढ़कर रिश्ता कोई नहीं
रिश्ता दिल से होना चाहिए
शब्दों से नहीं
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए
मन में नहीं
Relationship Status In Hindi
लोग इसलिये अकेले हो जाते है क्योकि
वे बांध (पुल) बनाने की बजाये दीवारे बनाते है
हमने अपना जीवन बिता दिया
रिश्तों का मतलब जानने में
लोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने में
समंदर की चाहत में
कही दरिया को न भुलाना तुम
बेशक लाख दर्द सहना पर
किसी अपनें को न बेवजह रुलाना तुम
फूल बनकर हम महकना जानते है
मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते है
लोग खुश होते है हमसे क्योंकि
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते है
बहुत किस्मत वालों को कोई ऐसा मिलता है
की जो आपसे ज्यादा आपको समझता है
Rishte Shayari In Hindi
रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये
अगर अपना कोई खामोश है तो
खुद ही आवाज लगाइये
नाता वो नहीं जिसमें रोज बात हो
नाता वो भी नहीं जिसमें रोज साथ हो
नाता तो वो है जिसमें
कितनी भी दूरियां में हमेशा उनकी याद हो
रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता
जो मुसीबत में हाथ थाम लें
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता
जब किसी को किसी से रिश्ता खत्म करना होता है
तब सबसे पहले वो
अपनी जुबान की मिठास खत्म कर देता है
रिश्ते नाते वो होते हैं
जिसमें शब्द कम लेकिन समझ ज्यादा हो
जिसमें तकरार कम और प्यार ज्यादा हो
जिसमें आशा कम और भरोसा ज्यादा हो
दूरियों से रिश्तों में फ़र्क नही पड़ता
बात तो दिल की नज़दीकियों की होती है
पास रहने से भी रिश्ते नही बन पाते
वरना मुलाक़ातें तो रोज़ कितनों से होती हैं
Shayari On Relationship In Hindi
दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ
लेकिन एक ऐसा रिश्ता बनाओ
कि जब हजारों आप के खिलाफ हो
तो वो एक आपके साथ हो
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है
सब हँसते रहे इतना ही बहुत है
फासले का गम नही यदि दूरियाँ दिल में ना हो
नजदीकीया फ़िजूल है अगर जगह दिल में ना हो
राहत भी अपनों से मिलती है
चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकि
मुस्कुराहट भी अपनों से मिलती है
रिश्तों पर शायरी
रिश्ता वो नहीं जिसे दुनिया को दिखाया जाए
सच्चा रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए
जिसके पास परिवार नहीं है
उससे पूछो परिवार क्या होता है
जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो
तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है
मुझे तो बस यही पता है
जो भावनाओं को समझे वो अपना
और जो भावना से परे हो वो पराया
जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना
और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji