Positive Relationship Quotes Images Hindi
रिश्तें उन्ही से बनाओ
जो निभाने की औकात रखते हों
रिश्ते और रास्ते के बीच एक अजीब रिश्ता होता है
कभी रिश्तों से रास्ते मिल जाते है और
कभी रास्ते में रिश्ते बन जाते है
इसलिए चलते रहिए और रिश्ते निभाते रहिये
रिश्ते मौके के नहीं भरोसे के मोहताज होते है
जहाँ सफ़ाई देनी पड़ जाये हर बार
वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते
कुछ लोग अपनी Ego की वजह से
न जाने कितने रिश्तो को खो देते है
इंसानों की दुनिया में बस यही एक रोना है
अपनें हो तो जज़्बात, दूसरे के हो तो खिलौना है
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले
एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा
कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज होने लगे
वहाँ से मुस्कुरा के चले जाना ही बेहतर है
रिश्तों पर अनमोल सुविचार
जीवन में रिश्ता होना जरुरी है
लेकिन उस रिश्ते में जीवन होना जरुरी है
कभी वो न मिलने आए तो तुम चले जाया करो
ये रिश्ते हैं कोई व्यापार नहीं
रिश्तें कभी अपने आप नहीं टूटते
रवैये, उन्हें तोड़ देते हैं
जिन रिश्तों में इज्जत नहीं रहती
वो रिश्ते जल्द ही खत्म हो जाते है
रिश्तों को गलतियाँ इतना कमज़ोर नहीं करती
जितना गलत फेमहि करती है
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादे लंबी
रिश्ता निभाना हर एक के बस की बात नहीं है
खुद को दुःख देना पड़ता है, किसी दूसरे की खुशी के लिए
Respect Relationship Quotes In Hindi
जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है
मेरी इबादतों को ऐसे कुबूल कर ऐ मेरे खुदा के सजदे में
मै झुकू और मुझसे जुड़े हर रिश्ते की जिंदगी सवर जाए
रिश्ता वो नही जिसमें Attitude और Ego हो
रिश्ता वो है जिसमें एक रूठने में Expert हो
तो दूसरा मनाने में Perfect हो
रिश्तों में भले ही लड़ लेना, झगड़ लेना
पिट जाना या पीट देना
मगर बोल चाल बंद मत करना क्योंकि
बोलचाल के बंद होते ही
सुलह के सारे दरवाज़े बंद हो जाते है
अगर दो व्यक्ति में कभी लड़ाई न हो
तो समझ लेना की रिश्ता मन से नहीं
दिमाग से निभाया जा रहा हैं
Relationship Status Quotes In Hindi
बहुत विनम्रता चाहिए, रिश्तों को निभाने के लिए
छलकपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती हैं
रिश्ते संभालकर रखोगे तो बुरा वक्त यूँ ही गुजर जाएगा
पहले घर कच्चे और रिश्ते पक्के हुआ करते थे
लेकिन अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे होते हैं
ताल्लुक कौन रखता है, किसी नाकाम आदमी से
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं
रिश्तों की कद्र भी पैसो की तरह ही करना चाहिए क्योंकि
दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान
जो Internet बंद होते ही टूट जाते हैं
पर कुछ रिश्ते Offline होने पे भी आपके साथ रहते हैं
Family उन्हीं रिश्तों से बनती है
हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है कि
शरारते करों पर साजिशे नहीं
Rishte Naate Quotes In Hindi
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें गहराई से निभाईये
लाजवाब मोती कभी किनारों पर नहीं मिलते
एक दूजे को दबाने की कोशिश न करे
क्योकि परछाई में कोई भी बड़ा नही हो सकता
अक्सर जिसकी बातों में अपनापन छलके
सिर्फ़ कुछ लोग ही होते है, लाखों में
तकलीफ़े तो हज़ारों है इस ज़माने में
बस कोई अपना नज़रअंदाज़ करे
तो बर्दाश्त नही होता
अहम् दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है
की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये
Complicated Relationship Quotes in Hindi
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और
अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेंगे
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो परन्तु
भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये
सच्चे रिश्तों में धोखा देने वालों को
जल्द ही महसूस होगा
मेरा होना क्या था
और मेरा न होना क्या है
अपने रिश्ते को बारिश की तरह ना बनाए
जो आई और गयी बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए
जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहे
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji