हिजाब शायरी


हिजाब शायरी | Hijab Shayari & Quotes, Status

शराफत के उनके दावे सब सच्चे लगते हैं
कि हूस्नवाले हिजाब में ही अच्छे लगते हैं

हिजाब हर उस बुरी नज़र से
हमारी हिफ़ाज़त करता है
के जो बेवजह‌ ही चली आती है
उठकर हमारी तरफ

आज फिर तड़प उठा है दिल दीदार के लिए
सुना है हिजाब में छुप कर आज चाँद निकला है

क़यामत की हूर तू यूं ना रह हिजाब में
आंधी तेरे हुस्न की रुक ना सकेगी नकाब में

अहसानमंद हूं उस हिजाब का जिसने
मेरे चाँद को सबकी नज़र से बचा के रखा

लोग खूबसूरती पे मरतें हैं..
और मैं तेरें हिजाब पे मरता हूँ..

बाहर जब भी मिलने वो आते हैं
पुरे हिजाब में आते हैं
बेहिजाब लेकिन वो अकसर
मेरे ख़्वाब में आते हैं

देख आज फिर तुझे देखने के लिए
तेरी गलियो में कितने पागल आए है
वक्त का फरेब तो देखो
तुम्हारे हिजाब के लिए कितने बादल छाए है

उनके इंतज़ार में बैठे है
चांद के दीदार में बैठे है
सोचा आयेंगे सजधज के
वो हिजाब में आकर बैठे है

छुप कर निकल जाते थे जो हिजाबो में
अब पहचान में भी आने लगे वो नकाबो में

मुहब्बत जब भी रहा है
बेहिजाब ही रहा है
हिजाब मे तो तहजीब रहती है

अबस हो या आदिल
हर एक के सवालों का जवाब रखती हूँ
चेहरे पर नहीं बाँधती पर
निगाहों में अदब का हिजाब रखती हूँ

ख़्वाब ही ख़्वाब आखिर कब तलक देखूं
निकल आईये हिजाब से एक झलक देखूं

तुम जब हिजाब किया करो
निगाह पाबंद किया करो
अपने हिजाब की आड़ में
क़ौम ना बदनाम किया करो
हिफ़ाज़त-ए-ख़ुद-इख़्तियारी
संभल कर किया करो

तरसकर मिलने में जो मजा है
उसे रोज मिलकर खराब कर दें क्या
वो हिजाबों में जिस अदा से शर्म खाती है
सरे महफ़िल उसे बेहिजाब कर दें क्या

Hijab Quotes


तुम हिजाब में आना
मैं तुम्हें इन आंखों से पहचान लूंगा
अपना सर रखना मेरे कांधे पे
मैं तेरे बारे में जान लूंगा

उनके चेहरे की तारीफ़ करूं भी तो कैसे
उन्होंने अपने हुस्न का महताब
हिजाब में छुपा रखा है

अब ये जादूगरी ही तो है जिस्म ओ जमाल की
हिजाबों में हो तो लगती है और भी कमाल की

मेरे इश्क़ की भी अलग कहानी थी
मैने तो बाहर हिजाब पहना था पर उसने अंदर

देखा जब उनकों जो वो गुज़रें हिजाब में
बिखर गए सारें लफ्ज़ ख़त रह गए किताब में

हिजाब और हिसाब में सिर्फ इतना फर्क है
हिजाब दूसरों को देखकर पहना जाता है और
हिसाब दूसरों को देखकर लगाया जाता है

क्यूँ गुलाबी रंग, खुशबू, इश्क़ आबाद नही हैं
कांटो मे खिला हर इक फूल गुलाब नही हैं
जरूर तुमने आज हिज़ाब हटाया होगा चेहरे से
आसमां तक नूर नुमाया हैं ये कोई महताब नही हैं

लोग जुल्फों के असीर होते हैं
हमने उनके हिजाब पर दिल हारा है

यूँ ही देखते रहे शब भर मुझे
तो यकीनन किताब हो जाऊगा मैं
कहीं चुरा न ले चहरे से नूर चाँदनी
तेरे हुस्न का हिजाब हो जाऊगा मैं

आँखों की नज़ाकत से तुम्हारे
ये दुनिया घायल हो जाये
दुपट्टे और हिजाब में तब इन्हें
फर्क ही न समझ आए

नजरें मिलाते नहीं मुस्कुराए जाते हैं
बताओ यूं भी कहीं दिल मिलाएं जाते हैं
हिजा़ब हो मगर ऐसा भी क्या हिजा़ब आखिर
झलक दिखलाते नहीं मुँह छिपाये चले जाते हैं

Hijab Is Our Right Quotes & Shayari


Hijab Is Our Right Quotes

Hijab Girl Dp, हिजाब फोटो, हिजाब स्टाइल

मेरे माथे पर जो कपड़ा है
वो पड़दा है हिजाबी भी है
दुश्मन के लिए आजाब़ भी है
जो शहीद हुए तो कफन भी वही
वही परचम है इंकलाब भी है
जो नजर उठी बुजदिल कि अगर
यह उनके लिए अफताब भी है
मेरे माथे पर जो कपड़ा है
वो हिजाब भी है और नायाब भी है

Our hijab is our strengthen
Our hijab is our dignity
Our hijab is our respect
Our hijab is our honour
Our hijab is our pride
Our hijab is our safety
Our hijab is our confidence
Our hijab is our beauty
Our hijab is our culture

उनके खिलाफ़ बुलंद आवाज़ होगा
जिन्हें हमारे हिजाब से एतराज़ होगा

शर्मो-हया का जिस्म पे आना हिजाब है
ज़हरा का ख़ानदानी ख़ज़ाना हिजाब है
या मान लो हिजाब या मानो हो बेहया
जब बेहयाई जड़ से मिटाना हिजाब है

हिजाब तुम्हारी पहचान बने ये तो ठीक नहीं
तुम अपना हक मांगों, किसी से कोई भीख नहीं
नारी, प्यारी, संस्कारी और भारी हैं हम सब पे
हम खुश हैं इसके पीछे तो दखलंदाजी ठीक नहीं

Hijab is not just a piece of cloth
Hijab is our faith, strength, dignity And
Obedience of Allah
My hijab is a symbol of Power, Not oppression 
My hijab is a protector from evil eyes
My hijab is my crown

हिजाब से रोकते हो
क्या भगवान ने ऐसा कोई पाठ पढ़ाया है कभी
नेताओं की बात मानने लग गए हो
नेताओं ने आपस में लड़ने के सिवा कुछ सिखाया है कभी

हिजाब के मेरे पहनने से
उनका दम घुट गया
मुआशरे के अमन में ख़लल डालने
अब हिजाब का मुद्दा मिल गया

कैसे बयाँ करू उनके हुस्न का मकाम
वो होठों पर समुंदर लिए फिरते हैं
उनसे कहो लगा कर आए हिज़ाब
सड़कों पर सरेआम दरिंदे फिरते हैं

हां वो चाहते हैं कि औरत बेपर्दा हो जाए और
उनकी लालच भरी निगाहों को सुकून मिल जाए

Hijab Girl Quotes In Hindi


अना और ज़र्फ़ के एजाज़ तो पहनेंगी ही
खून में शामिल है ये अंदाज़ तो पहनेंगी ही
तुम्हे उनके हिजाब से दिक्कत क्या है
वो शहज़ादियाँ हैं ताज तो पहनेंगी ही

अगर आधे कपड़े पहनना तुम्हें स्वीकार है
तो पूरे कपड़े पहनना मेरा अधिकार है
"MY HIJAB IS MY RIGHT"
              
मुकाबला करने
न जाने कहां कहां के बिगड़े आये हैं
आज बेटियों से लड़ने
मैदान में मर्द रूपी हिजड़े आये हैं

शिक्षा के मंदिर के अन्दर नफरत की तैयारी है 
मोदी जी के नये इंडिया की आभारी है
एक बेटी ने इंकलाब का हाथ उठा कर बता दिया 
एक शेरनी सौ कुत्तों पर भारी है

अगर आपको शरीर को दिखाने वालों की
परवाह नहीं है
तो उन लोगों की परवाह क्यों है
जो अपने शरीर को ढकते हैं??

वो खातून हिज़ाब मैं खूबसूरत लगती हैं
वो फिर भी अपने हक के लिए लड़ती है
वो अपना तन पोशीदा कर के चलती है
वो खातून इस्लाम की शहजादी लगती है

हमारी आन हमारी शान हिज़ाब है
हमारे क़ौम की पहचान हिज़ाब है
    
हक़ के लिए उठती बेखौफ आवाज़ देखी है
इंकलाब हमने अपने आस पास देखी है
कमज़ोर मत समझना तुम उन्हें परदे में देखकर
हिजाब में हमने शेरनी की दहाड़ देखी है

हिजा़ब, बुरका, घूंघट सब बहाना है!
मकसद तो वही! लड़कियों को
चूल्हे-चक्की में ही खपाना है

Hijab Lover Status Shayari


तेरी खूबसरती का राज़
तेर चेहरे पे हिजाब

वो बढाते रहे दिन ब दिन
हिज़ाब का दायरा
हम तरसते रहे उम्र भर
उन्हें बेनक़ाब देखने को

देखना हो उसे तो रात के अंधेरे में देखना
दिन के उजाले में अक्सर वह नकाब में रहती है

इमारत के पीछे यूँ चाँद शर्माया सा छुपा है
नूर भी तो है कुछ ऐसा आज
कि हिजाब भी कम पड़ रहा है

नंगों ने हुकुम किया अब हिजाब पहन कर रहो
आंखों से नंगा करेंगे सब नक़ाब पहन कर रहो

थोड़ा और अच्छे से ढक मुझे,
तू हिज़ाब है, मेरी झूठी हँसी नही

लोग हुस्न पर मरते है
हमारा दिल उनके हिजाब पर आया

हिज़ाब गिरा कर हमकों क़त्ल किया
और लोग हमारी मौत का हतियार ढूँढते रहे

तेरे चहेरे पर ये जो चेहरा है
उसे नकाब कहुँ या हिजाब
युँ तो लाजमी सा है ये इश्क भी
क्यों ना लिख दूँ मैं इस पर एक किताब

Hijab Shayari


हिजाब में देखा उन्हें
उनकी नजरों से दिल लगा बैठे
कयामत छलक रही थी कुछ इस कदर
उनकी नजरों पर खुदको लुटा बैठे

मैं नही वो मतवाला
जो इश्क़ मोहब्बत करता हूँ
बस बेपर्दा होते भावो को
शब्दो के हिजाब में रखता हूँ

कल का नशा आज भी है और कल भी रहेगा
नजरों का पैमाना जाम बनके कहेगा
जो हिजाब से दिखती आंखें थी
उसका नशा आज भी है और कल भी रहेगा

हिजाब का हिसाब ग़ज़ब
कश्मकश का दौर ख़तम नहीं होता
नज़रों से होते इशारे
बेकल दिल का शोर कम नहीं होता

जान ही लेना है तो ऐसे ही बता देते
क्या जरूरत थी
यूँ सरे आम हिजाब हटाने की

ना जाने क्यू वो कपड़े उतारने
को ही महौब्बत समझती थी
मैने तो तोहफे मे हिजाब मांग कर
उस का नजरिया ही बदल दिया

नीयत उनकी खराब होती है
जिनके चेहरों पर नकाब होती है
हम तो उन निगाहों के कायल हैं
नजरों पर जिनके हिजाब होती है

छिटकती नहीं चांदनी सर ओ बाम मेरे
चांद भी आजकल हिजाबों में कैद है

Captions For Hijab


अब हटाओ जुल्फें आंखों से कि मैं तुम्हें पहचानता हूं
मैं तुम्हें तुम्हारी हिजाबो से नहीं बल्कि
आंखों से पहचानता हूं

जुदा होकर तुझसे जाऊँगा कहाँ
तुझे पाकर तो खुद को पाया है
तुझ से ही रौनकें, तुझसे ही जहाँ
खुद को बेनकाब कर ही तो ये हिजाब पाया है

चलो माना छुपा लोगे खुद को हिजाब से
पर सोचो कैसे निकालोगे दिल की किताब से

उसका जिक्र कैसे करूं इन होठों से
उसके रुसवाई से बेहिसाब डरता हूं
पढ़ ना ले कोई मेरे मन के कहानी को
मैं तो उसकी यादों में भी हिजाब रखता हूं

हिजाब में छुपाना खुद को बेकार है
मैंने निगाहों से पढा है कि
प्यार तुझमें भी बेशुमार है

मोहब्बत का हिसाब सामने आया
ना कोई गुनाह ना सवाब सामने आया
इश्क़ के इस बेपर्दा दारी माहौल में
मेरे हिस्से में हरबार हिजाब सामने आया

आखों को मेरी बेताब कर दिया तुमने
हिजाब हटाकर आफताब रख दिया तुमने
फिर जाते-जाते पलट कर देखना तुम्हारा
कितनी रातों के लिए महताब रख दिया तुमने

फूलों में गुलाब अच्छा लगता है और
हसीन चेहरे पर हिजाब अच्छा लगता है