Haldi Shayari
शादी एक ऐसी चोट है
जिस पर ज़खम लगने से पहले ही
हल्दी लगायी जाती है
🤣🤣🤣
हम Propose करने मे ढीले हो गए
उधर उनके हाथ पीले हो गए
बरसो के थे जो ख्वाहिश
लग रहा है जैसे जल्दी हो रही है
वो ख्वाबों का रिश्ता
आज हकीकत से मिलने की हल्दी हो रही है
अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेल
लो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल
लगी हैं हल्दी
संदीप जी के नाम की और
हाथों में मेंहदी लगनी बाक़ी हैं
दमक उठा हैं चेहरा तुम्हारा
यहीं तो संदीप जी की
प्यार की निशानी हैं
नमकीन तेरी मस्तियाँ
तू तीखी तेज तर्रार
मेरे टुटे दिल की हल्दी
तेरा प्यार मसालेदार
मन मेरा सफेद चादर, तुम हल्दी वाला दाग प्रिय
अब भला इतनी जल्दी कैसे निकल जाएगा
कहती है, बदले-बदले से नज़र आ रहे हो
आख़िर किस बात की इतनी जल्दी है
अब कैसे बतलाऊँ, मोहब्बत तो उससे ही है
पर आज मेरी किसी और के साथ हल्दी है
मैनें उसके घर में पहली बार कदम रखा
उसे किसी और के नाम की हल्दी लगाने के लिए
सिंगल लोग इस बार हल्दी से होली खेलें
शादी वाली फीलिंग्स आयेगी क़सम से
शुरु हो रहा है हल्दी से लेकर
सिन्दूर तक का सफर
दो परिवारो के रिश्तो का सफर
जिन्दगी भर के साथ का सफर
हाँ शुरू हो रहा है प्रेम सौहार्द का सफर
हल्दी की कोई सीमा नहीं है
खेत ने देखा कहा गांठ है
बच्चों ने देखा कहा रंग है
औरत ने कहा मसाला है
पिता ने देखा कहा बेटी का हाथ है
चलो अच्छा हुआ हल्दी का रंग मुझ पर चढ़ा नही
वरना ये भीनी-भीनी सी खुशबू मेरी जान ले जाती
लग तो गई है मुझसे
हल्दी किसी और के नाम की
पर उतर ना सकी
मेरे देह से रंग तेरे प्यार की
बरसो का सपना आज मेरा पुरा हुआ
तेरे नाम की हल्दी से तन मन सजा हुआ
लग गई हल्दी आज तेरे नाम की
तेरी हो गई में अब में मेरे किस काम की
तुमसे जुड़ कर मिला नाम नया भी
तुमसे है जीवन सलौना और तुम ही से प्राण भी
कोई गाँठ, कोई मसाला तो
कोई शुभ का छाप कहता है
मेरी बेटी का है हाथ
हल्दी को एक बाप कहता है
हल्दी शायरी
घाव गहरे हो तो
उन पर हल्दी लगायी जाती है
नमक नही
लगेगी हल्दी जिस वक्त तुझे
कहीं रक्त लाल मातम होगा
फूलों से सजी है ये तेरी डोली
हरी अर्थी पर मेरा जाना होगा
हम एक दूसरे से बिछड़ने के बाद
हालात यु हो गये कि
मेरी आँखे लाल हो गयी और
उसके हाथ पीले हो गए
ना बदन पर हल्दी ना इन हाथों में मेंहदी
ना ही इन केशों में तेरे नाम का गजरा है
नहीं पता किस तरफ ले जाये मुझे ज़िंदगी
आंखों में धुआं और सीने में दर्द ठहरा है
आज सुबह सूरज के जगह
चाँद नज़र आ रहा था
गालों पर हल्दी लगाकर
सूरज की तरह पिला नज़र आ रहा था
इधर मेरी आंखें अश्कों से होंगी गीली
उधर उसके हाथों में लगेगी हल्दी पीली
फीके पड़ गए हैं मेरे रंग
इसलिए हल्दी लगाई जा रही है
तेरे नाम के रंगों को चढाने की
शुरुआत की जा रही है
Haldi Quotes In Hindi
हल्दी के पीले रंग से लेकर
सिंदूर के लाल रंग तक का सफर इश्क़ है..
हमारी मोहब्बत का आज रंग निखार आया है
हम दोस्त चाहने वालों ने आज हमें हल्दी लगाया है
कितना भी हल्दी, चन्दन, केसर लगा लो
दीदार-ऐ-यार के बिना इश्क़ निखार आता ही नहीं
आ तुझे मैं अपने रंग में रंग दूं
नए सफर का रंग चढ़ा दूं
शादी से पहले तुझे हल्दी में रंग दूं
तुझे मैं अपनी जिंदगी का हर रंग बना दूं
कल रात हम चकना-चुर हो गए
की हमारे ख्वाबों में उनकी हल्दी हो रही थी
कल पहली दफा था जब
हमे ख्वाब तोड़ने की जल्दी हो रही थी
लगा कर मेहंदी हाथों में
किसी और के नाम की बाबा
मैं क्यों आपकी अपनी नही रह गई
क्यों हल्दी के रंग से
मैं किसी और की हो गई
जले पर नमक छिड़कने वाले बहुत मिल जाएंगे
अरे कोई हल्दी लगाने वाला होना चाहिए
रंग चढ़ा के हल्दी का
इंतज़ार है तुझसे मिलने का
अंग अंग पीला हो गया है
बस अब इंतज़ार है
तेरे साथ लाल होने का
हांथो में मेंहदी जिस्म पे हल्दी लगाए हो
क्या थक गए हो हमसे ? या
अब किसी और पे दाव लगाए हो ?
Haldi Status
हल्दी का रंग का भी, क्या खूब चढ़ रहा है
कोई निखर रहा है, कोई बिखर रहा है
देह मेरी हल्दी तेरे नाम की
बस इतना बता पिया आखिर क्या है
तेरे पास मेरे नाम की
एक तरफ़ा मुझे हल्दी लग रही थी
दूजी तरफ किसी का चेहरा
पीला पड़ा हुआ था
उसका दिल लगता है लाल ग़ुलाब न रहा
उस दिल पर मेरे इश्क़ की हल्दी चढ़ि है शायद
मेरी तकदीर कहीं और लिखी जा रही है
तेरी मोहब्बत किसी और की होती रही थी
जिस मुस्कुराहट को तू मेरी खुशी समझ रही थी
उस हल्दी के पीले रंग से मेरी मौत लिखी जा रही थी
काश वो हल्दी कहीं मिल जाए
जिससे वक्त का दिया हर जख्म भर जाए
रोज़ देख सकूं उसे ऐसा मेरा जी करता है
उसका चेहरा मेरे लिए आज भी
हल्दी का काम करता है
हल्दी लगेगी, तेल चढ़ेगा, ढोल बजेगा
तंबू गड़ेगा, शाही ढलेगी, कंगना बंधेगा
दुल्हन बनके दोस्त हमारी डोली चढ़ेगी
हल्दी लग चुकी हैं उसके हाथों में
मेंहदी लगने तक का वक्त है तेरे पास
जरूरी नहीं हर बार शब्द ही हो
हवाओं में शाखाओं की जगह भी हो
जहांँ हल्दी में भी चंदन की महक हो
वहांँ खामोश सी बावरी राधा ही हो
मेरी वफा का उसने ऐसा सिला दिया है
इन्हीं हाथों से उसने
अपनी दुल्हन के हल्दी लगवाई है
साजन मैंने तेरी दुल्हन सजाई है
हल्दी लगाने की उम्र है मेरी
लड़कियां चुना लगा कर जा रही है
तुमने कहा था हल्दी लगाओ
जख्म भर जाएगा
ये तो बताओ
दिल के जख्मों को कैसे भरूँ
Haldi Mubarak Wishes
हल्दी मेरा एक काम में
बस थोड़ा साथ देदे
पीले हो रहें मेरी बहन के हाँथ
बस उसे तू अपनी दुआ देदे
तुझ बिन क्या जीना, जीना तेरे संग
न जाने कब लगेगा इन हाथों में हल्दी का रंग
हल्दी रस्म है आज़ हल्दी लगाओ जी
बहना के कोमल हाथों में हल्दी लगाओ जी
अभी खुशी की मंज़र है खुशियां लुटा दो ना
बहना के जीवन बाग में एक पुष्प खिला दो ना
लगे हल्दी तुम्हें जानम, बदन प्यारा दमक जाए
तुम्हारा रूप हो ऐसा कि मन मेरा बहक जाए
परी तुम स्वर्ग की दिखना, करो श्रृंगार भी ऐसा
लगाओ चाँद सा बिंदी सकल महफ़िल चमक जाए
हल्दी लगाने की उम्र में
मुझे sanitizer लगाना पढ़ रहा है
बड़ा वक़्त लगता है जल्दी से नहीं भरते
ये ज़ख्म दिलों के हैं, हल्दी से नहीं भरते
शादी में हल्दी लगाना
हल्दी-चन्दन, रोली-कुमकुम सब-कुछ से उसे सजाया है
ज़ेवर-ए-कुंदन, चूड़ी-कंगन सब-कुछ ही उसे पहनाया है
फिर भी रुख ना हर्षित हुआ ये श्रृंगार मन को ना छुआ
उस अबला की क्या है विपदा कोई समझ ना पाया है
हल्दी चन्दन का लेप लगी है
बन्नो के रूप का धूप खिली है
खुशियों की शहनाई बजी है
आओ!सखी बन्नो कि ब्याह रची है
इश्क़ उनका मुक़म्मल हो गया
जो दुनिया से हार कर भी जीत गया
क्या रखा है इन रस्म ओ रिवाज़ों में
हल्दी, मेहेंदी और फेरे का ज़माना बीत गया
हल्दी लगाने का सोचा था
पर चुना लगा के चली गई
हल्दी लगवाने की उमर में
हल्दी वाला काढ़ा पीना पड़ रहा है
मैं तो कब से लगाकर बैठी हूँ
तुम्हारे नाम की मेहंदी
और चेहरे पर हल्दी
तुम बारात ले आओ जल्दी
हल्दी शायरी इन हिंदी
ये इश्क़ भी हल्दी सा है
छूते ही अपना रंग छोड़ जाता है
ये हल्दी भी ना कितने अरमान जगा देती है
दबी हसरतों को बेनकाब कर सामने ला देती है
हर किसी को हो रही हैं जल्दी
होने जा रही हैं दूल्हा दुल्हन की हल्दी
धनिया गरम मसाले के साथ
थोड़ा pack हल्दी कर दीजिए
घर में मेहमान आए हैं
Please थोड़ा जल्दी कर दीजिए
तुम ख़ूबसूरती की वह हल्दी हो
तुम्हें भी प्यार मुझसे जल्दी हो
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji