Subhan Allah Shayari
"I Love You" लिख कर डिलीट कर देना
इश्क करने का ये अंदाज़ भी
सुभानल्लाह है जनाब 🤭🤭
यू तो तेरी तस्वीर देखकर ज़िंदगी गुजर रही हैं
पर तेरी एक आवाज़ सुनने को मील जाए तो
फिर सुभान अल्लाह सुभानअल्लाह
हम जो मुस्कुरा दें तो
उदासियाँ भी कहती है
सुभान अल्लाह...
तेरी हंसी यल्लाह
तेरी खुशी सुभानअल्लाह
तेरी जीत इंशाल्लाह
तेरा साथ माशा अल्लाह
Ishq Subhanallah Shayari
सुभानअल्लाह कैसा इश्क है ये
बिन मुलाकात मुकम्मल हुआ है
एक तो हो जाए शायर को इश्क सुभानअल्लाह
उस पर हो माशूक बेवफा माशाअल्लाह
तेरी ये सूरत है कि सुभान अल्लाह
घुंघरालु जुल्फें हैं कि सुभान अल्लाह
ये जो कुर्तियों का नया दौर जो तुमने लाया है
शर्माते हुए जो मुस्कुरा जाओ तो सुभान अल्लाह
सुभानअलाह बहारें आ गयी देखो
चमन आबाद करने को
सुबह से शाम तक यारो
बडी़ रौनक ही रौनक है
अर्ज किया है कि
तारीफ थोड़ी हमारी भी कर दिया करो
ताकि हमें भी एहसास हो कि
खुदा के लिए जीने वाले सुभान अल्लाह
क्या सुनते होंगे रोज रोज
सुभान अल्लाह शायरी
निकाह में आकर जब उनका दीदार हुआ
तो दिल ने कहा माशाअल्लाह
उनकी हसीन सीरत से जब मैं रूबरू हुआ
तो रूह ने कहा सुब्हानअल्लाह
मेरे हिस्से की हर चीज मुझे मिल कर रहेगी
( इंशाअल्लाह )
क्युकी नाइंसाफी इंसान कर सकता है
मेरा अल्लाह नहीं ( सुभानल्लाह )
सुना है बेचैन है वो भी हमसे बिछड़ के
क्या खूब रंग लाई है मोहब्बत माशाल्लाह
मैं सदके मेरे यार के
उस ज़ालिम के ज़ुल्मो पर भी सुभानअल्लाह
Subhanallah Status
होठ उनके माशाअल्लाह
अल्फाज उनके सुभानअल्लाह
अदाएं उनके हायअल्लाह
उनका पलकें उठाना
हमारा पलके झुकाना
हमारा नजरें मिलाना
उनका नजरे चुराना
फिर उनका मुस्कुराना
फिर हमारा मुस्कुराना
जुबानी इश्क भी क्या खूब है
सुभानअल्लाह.. सुभानअल्लाह..
बेफिक्र, बेपरवाह और जिद्दी सा शख्स
जो तुझपे दिल हारा तो ये शराफत सुभान अल्लाह
जिस दिन की शुरुआत तुम्हारी आवाज से हो
वो सुबह मेरी सबसे खूबसूरत है
जिस दिन की शुरुआत तुम्हारे चेहरे से हो
वो सुबह सुभानअल्लाह है
0 Comments
Do Not Enter any Spam link in the Comment Box
Emoji